06 Dec 2024
By: Aajtak.in
कहना गलत नहीं होगा कि ये साल अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट के लिए बेहद खास रहा.
Credit: Instagram
इस साल दोनों शादी के बंधन में बंधे, जिसकी चर्चा अभी तक हो रही है. दोनों की शादी और प्री-वेडिंग फोटोज अभी भी वायरल हैं.
Credit: Instagram
अपनी शादी और प्री-वेडिंग फंक्शंस के चलते राधिका और अनंत इंटरनेशनल लेवल पर पॉपुलर हो चुके हैं.
Credit: Instagram
इसका सबूत हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा जारी की गई 2024 के मोस्ट स्टाइलिश पीपल की लिस्ट है. दोनों ने इस लिस्ट में जगह बनाई.
Credit: Instagram
न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिस्ट में राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी को शामिल करते हुए लिखा, 'एक रेड कार्पेट.. पॉप्सिकल्स के साइज के एमेराल्ड्स और रिहाना. उनकी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशनंस में ये सबकुछ था..
Credit: Instagram
इस लिस्ट में राधिका और अनंत के अलावा बेयोंसे, जेंदया, एडेल, चार्ली एक्ससीएक्स, निकोला कफलान, कोलमैन डोमिंगो, डैनियल क्रेग, डेमी मूर जैसे इंटरनेशनल सेलेब्स शामिल हैं.
Credit: Instagram
अनंत और राधिका की शादी के फंक्शंस तीन दिनों तक चले थे. इस भव्य शादी में पीएम नरेंद्र मोदी, पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और टोनी ब्लेयर, जॉन सीना, किम कार्दशियन, क्लोई कार्दशियन जैसे तमाम लोग शामिल हुए थे.
Credit: Instagram
अनंत और राधिका ने गुजरात के जामनगर से प्रीवेडिंग फंक्शंस की शुरुआत की थी. इसके बाद वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ इटली गए थे.
Credit: Instagram