अनंत ने पहनी बारहसिंगा वाली जैकेट तो राधिका ने फूलों वाला दुपट्टा, छा गया दोनों का हल्दी वाला लुक

10 July 2024

Aajtak.in

मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं. दोनों 12 जुलाई को फेरे लेंगे.

12 जुलाई को फेरे

Credit: Instagram

8 जुलाई को अनंत-राधिका की हल्दी सेरेमनी थी जिसमें अंबानी परिवार के साथ-साथ फ्रेंड्स और सेलेब्स भी शामिल हुए थे.

8 जुलाई को थी हल्दी सेरेमनी

Credit: Instagram

राधिका की डिजाइन और फैशन स्टाइलिस्ट ने राधिका की हल्दी फंक्शन वाली फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं जो सभी को काफी पसंद आ रही हैं.

Credit: Instagram

लेकिन अब राधिका और अनंत की साथ में पहली फोटो सामने आई है जिसमें दोनों काफी खूबसूरत लग रहे हैं क्योंकि दोनों ने काफी अच्छे आउटफिट पहने हैं.

Credit: Instagram

अनंत ने हल्दी सेरेमनी में ऑरेंज रंग का सिल्क कुर्ता-पायजामा सेट पहना था जिसके साथ डिजाइनर जैकेट कैरी की थी. कुर्ते की स्लीव्स और कॉलर पर चौड़ी बॉर्डर थी जिस पर सेक्विंस लगे हुए थे.

Credit: Instagram

चौड़ी बॉर्डर वाले कुर्ते के साथ अनंत ने जैकेट कैरी की थी. जैकेट पर बारहसिंगा के प्रिंट्स बने हुए थे. 

Credit: Instagram

राधिका ने फूलों के दुपट्टे के साथ फूलों से ही बनी हुई जूलरी पहनी थी जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. 

Credit: Instagram

राधिका ने फूलों के दुपट्टे के साथ फूलों से ही बनी हुई जूलरी पहनी थी जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. 

Credit: Instagram

राधिका ने फूलों की जूलरी में चोकर नेकपीस, मैचिंग ईयररिंग्स, हाथ फूल, काली बिंदी और आधे बंधे बाल से अपना हल्दी लुक कंपलीट किया था.

Credit: Instagram