2 Apr 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अपने अभिनय के साथ अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं.
Credit: Instagram
हाल ही में जाह्नवी कपूर और राधिका मर्चेंट को एक इवेंट में साथ में स्पॉट किया गया.
Credit: Instagram
सामने आए वीडियो में राधिका मर्चेंट, जाह्नवी को अपनी कार तक पहुंचने तक प्रोटेक्ट करते भी दिखीं.
Credit: Instagram
दोनों बेस्टीज जाह्नवी और राधिका काफी अच्छी लग रही थीं और दोनों के फैशन-फॉरवर्ड पसंद ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
Credit: Instagram
जाह्नवी, सिल्वर और मिंट ग्रीन रंग की शाइनिंग ड्रेस में नजर आ रही थीं जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन और डेयरिंग थाई-हाई स्लिट थी.
Credit: Instagram
ड्रेस के साथ जाह्नवी ने गले में बहुत ही खूबसूरत डायमंड नेकलेस पहना था.
Credit: Instagram
जाह्नवी ने बालों को खुला रखा हुआ था और सेंटर पार्टेड बाल वाली हेयर स्टाइल, म्यूट न्यूड पिंक लिप शेड, विंग्ड आईलाइनर और ब्लश के साथ लुक को हाइलाइट किया था.
Credit: Instagram
वहीं,राधिका ने 1990 से इंस्पायर कोर्सेट और विविएन वेस्टवुड की कस्टम-चंदेरी साड़ी को स्टाइलिश अंदाज में पहनी था.
Credit: Instagram
राधिका ने लुक को मोतियों के चोकर और मैचिंग स्टड ईयररिंग्स के साथ स्टाइल किया था. शाइनिंग ब्राउन-टोन्ड ब्लश, ग्लॉसी टोंड ब्लश और ग्लॉसी न्यूड लिप्स के साथ हल्का मेकअप उनके लुक को निखार रहा था.
Credit: Instagram
हम कह सकते हैं कि दोनों सहेलियों का लुक काफी जबरदस्त था. आप ही बताइए कि आपको किसका लुक अधिक पसंद आया.
Credit: Instagram