राधिका-नीता अंबानी की मेहंदी थी बेहद खूबसूरत, आर्टिस्ट की ये थी फीस!

16 July 2024

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई 2024 को मुंबई में हुई. इस मोस्ट अवेटेड शादी में कई हस्तियां शामिल हुईं.

Credit: Instagram

शादी की जो फोटोज सामने आईं उन्हें काफी पसंद किया गया जा रहा है क्योंकि हर फोटो में यह कपल काफी अच्छा लग रहा है.

Credit: Instagram

राधिका-अनंत के साथ-साथ नीता अंबानी ने भी हर फंक्शन में एक से बढ़कर एक आउटफिट्स पहने. 

Credit: Instagram

राधिका-नीता अंबानी ने ड्रेस और जूलरी के साथ मेहंदी भी लगवाई थी.

Credit: Instagram

राधिका-नीता अंबानी को मेहंदी मशहूर मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने लगाई थी. वीना को मेहंदी वाले दिन एंटीलिया में स्पॉट भी किया गया था.

Credit: Instagram

वीना कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, करीना कपूर आदि को मेहंदी लगा चुकी हैं. इसके अलावा बॉलीवुड की जिस मूवी में मेहंदी वाला सीन होता है, उसमें वीना ही मेहंदी लगाती हैं.

Credit: Instagram

वीना नागदा ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'मैं अंबानी फैमिली को सालों से मेहंदी लगा रही हूं. मैंने उनके घर में 10-15 रुपये से मेहदी लगाने की शुरुआत की थी.'

Credit: Instagram

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीना सामान्य ब्राइडल मेहंदी का 25000-30000 रुपये तक चार्ज लेती थीं. हालांकि उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह सेलेब्स से चार्ज नहीं लेती हैं क्योंकि वे लोग खुद एक्सपेक्टेशन से अधिक दे देते हैं.

Credit: Instagram