By: Aajtak.in
ओरहान अवात्रामणि यानी ओरी (Orhan Awatramani) को अक्सर स्टारकिड्स के साथ स्पॉट किया जाता है.
ओरी राधिका मर्चेंट, भूमि पेडनेकर, न्यासा देवगन, समीक्षा पेडनेकर, अनन्या पांडे आदि के दोस्त हैं. वह बी-टाउन स्टार किड्स से लेकर सभी बिग सेलिब्रिटी के फेवरेट बताए जाते हैं.
ओरी, राधिका मर्चेंट के भी बेस्ट फ्रेंड हैं. NMACC लॉन्चिंग हो या राधिका की सगाई, हर इवेंट में और राधिका के साथ दिखाई दिए.
Credit: Instagram
हाल ही में ओरी राधिका मर्चेंट के साथ एंटीलिया में गणेश उत्सव के दिन नजर आए. ओरी ने राधिका के साथ अपनी फोटोज इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर कीं.
Credit: Instagram
रिपोर्ट के मुताबिक, राधिका मर्चेंट ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर साड़ी पहनी थी. उन्होंने सेक्विन वाली साड़ी को फुल नेट स्लीव्स मैचिंग ब्लाउज के साथ कैरी किया था.
Credit: Instagram
राधिका की डिजाइनर साड़ी पर सिल्वर और गोल्ड सेक्विंन लगे हुए थे और साड़ी को शॉर्ट स्लीव्स वाले मैचिंग ब्लाउज के साथ कैरी किया था.
Credit: Instagram
ओरी ने गणेशोत्सव वाले दिन डिजाइनर राघवेन्द्र राठौर का कुर्ता-जैकेट सेट पहना था, जिसकी कीमत 2 लाख रुपये थी.
Credit: Instagram
ओरी ने कुर्ता-जैकेट के साथ सैंडल्स पहनी थीं, वह इंटरनेशनल ब्रांड Hermes की थीं. ऑफिशियल वेबसाइट पर इनकी कीमत 62,913 रुपये थी.
Credit: Instagram
ओरी ने जो रोलेक्स रोलेक्स डे-डेट 36 रेनबो बैगूएट डायल 18kt घड़ी पहनी थी Timepiece.com के मुताबिक, उसकी कीमत $74,459 यानी 60,91,304 रुपये है.
Credit: Instagram
रोलेक्स की यह घड़ी 18 कैरेट सोने का केस में आती है. Mercedes-Benz C-Class की एक्स शो रूम कीमत 60 लाख से शुरू है. यानी कह सकते हैं कि घड़ी की कीमत में मर्सडीज गाड़ी ली जा सकती है.
Credit: Instagram
वहीं ओरी ने स्टाइलिश मोबाइल कवर भी कैरी किया था जो String Ting ब्रांड का था और उसकी कीमत 5 हजार रुपये थी.
Credit: Instagram