राधिका से केक खिलाने में हुई भूल! जेठ आकाश ने किया इशारा, फिर हाथ जोड़ नई बहू ने झुकाया सिर

18 Oct 2024

By: Aajtak.in

अंबानी परिवार की बहू बनने के बाद राधिका मर्चेंट ने अपना पहला बर्थडे मनाया. 

Credit: Instagram/@Orry

उनके बर्थडे के मौके पर एंटीलिया में पार्टी रखी गई, जिसमें पूरा अंबानी परिवार शामिल हुआ.

Credit: Instagram/@Orry

राधिका के बर्थडे बैश की फोटोज और वीडियोज ओरी ने शेयर कीं. यूं तो सभी नई बहू के बर्थडे के जश्न में शामिल होकर खुश नजर आए, लेकिन राधिका के जेठ आकाश ने केक खाने से मना किया.

Credit: Instagram/@Orry

लेकिन ऐसा क्यों हुआ? चलिए आपको बताते हैं और दिखाते भी हैं.

Credit: Instagram/@Orry

राधिका ने केक काटने के बाद सबसे पहले अपने पति अनंत और फिर अपने ससुर मुकेश अंबानी को खिलाया. 

Credit: Instagram/@Orry

इसके बाद वह जैसे ही अपने जेठ आकाश अंबानी को केक खिलाने चलीं, तो उन्होंने मना किया और राधिका को इशारे से बाताय कि पहले दादी कोकिला बेन अंबानी को खिलाओ.  

Credit: Instagram/@Orry

राधिका ने तुरंत अपनी दादी सास को केक खिलाया और हाथ जोड़कर-सिर झुकाकर उनका आशीर्वाद लिया. 

Credit: Instagram/@Orry

राधिका ने अपनी बर्थडे पार्टी में वाइट सिल्क टॉप और रेड स्कर्ट पहनी. उनके टॉप बैकलेस था, जो उनके लुक को ग्लैमरस बना रहा था. 

Credit: Instagram/@Orry

जहां बर्थडे गर्ल राधिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं उनकी दादी सास भी बेज कलर के सूट में सुंदर लगीं.

Credit: Instagram/@Orry