राधिका अंबानी ने गले में नहीं हाथ में पहना मंगलसूत्र, यूनिक पर्ल नेकलेस भी चुरा लेगा दिल  

3 Apr 2025

By: Aajtak.in

अपने हर लुक से सबका दिल जीतने वाली अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका अंबानी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनका फैशन सेंस कमाल है.

Credit: Instagram/@YogenShah

राधिका ने मुंबई में रखे गए एक इवेंट के लिए विंटेज कोर्सेट सेट साड़ी लुक कैरी किया. इस लुक में वह किसी राजकुमारी की तरह खूबसूरत लग रही थीं.

Credit: Instagram/@rheakapoor

विविएन वेस्ट वुड के शो में शामिल हुईं राधिका  ने विविएन वेस्ट वुड के 1990 के प्रतिष्ठित ए/डब्ल्यू पोर्ट्रेट कलेक्शन से एक आर्काइव कोर्सेट पहना, जो 35 साल पुराना था.

Credit: Instagram/@rheakapoor

राधिका के कोर्सेट पर फ्रांसीसी आर्टिस्ट फ्रेंकोइस बाउचर द्वारा बनाई गई 'डेफनिस एंड क्लो' पेंटिंग बनी हुई है. उन्होंने इस स्टाइलिश कोर्सेट को पेस्टल कलर की चंदेरी साड़ी के साथ स्टाइल किया.

Credit: Instagram/@rheakapoor

राधिका का यह साड़ी आउटफिट जितना खूबसूरत था उतना ही उनकी जूलरी भी थी. उन्होंने इसके मिनिमल जूलरी कैरी की, लेकिन वह बहुत यूनिक थी.

Credit: Instagram/@rheakapoor

राधिका ने अपने साड़ी लुक के साथ गले में पर्ल चोकर पहना था, जिसके बीच में पेंडेंट लगा था. इसके साथ ही राधिका ने स्टड इयररिंग्स पहने.

Credit: Instagram/@rheakapoor

राधिका ने अपने एथनिक लुक को कंप्लीट करने के लिए अंगूठियां और मंगलसूत्र भी पहना था. उन्होंने मंगलसूत्र तो पहना था, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट था.

Credit: Instagram/@rheakapoor

राधिका अंबानी ने मंगलसूत्र गले में पहनने की जगह हाथ में ब्रेसलेट की तरह पहन था. उनके डायमंड मंगलसूत्र का डिजाइन बहुत सुंदर था.

Credit: Instagram/@rheakapoor

राधिका का ग्लॉसी मेकअप उनके लुक को निखार रहा था. उन्होंने अपने बालों को लो बन में बांधा हुआ था, जो उनके लुक में चार-चांद लगाने का काम कर रहा था.

Credit: Instagram/@rheakapoor