गले में नहीं, राधिका अंबानी ने हाथ में पहना मंगलसूत्र, बटरफ्लाई डिजाइन से नजरें हटाना मुश्किल

23 Dec 2024

By: Aajtak.in

अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका के चर्चे देश ही नहीं विदेश में भी खूब हो रहे हैं. 

Credit: Instagram/@yogenshah

गूगल टॉप सर्च्ड सेलेब्स में जगह बनाने वाली राधिका का फैशन देखने लायक होता है. वह एक से बढ़कर एक आउटफिट पहने नजर आती हैं.

Credit: Instagram/@rheakapoor

इस बार उनका लुक देखकर सभी अपने आप को wow कहने से रोक नहीं पाए. मौका उनकी सास नीता अंबानी द्वारा रखे गए NMACC इवेंट का था.

Credit: Instagram/@yogenshah

इस इवेंट में पूरा अंबानी परिवार सज धजकर पहुंचा था, लेकिन राधिका का कभी न देखा गया अवतार सबका दिल चुरा ले गया.

Credit: yogen shah

इवेंट में राधिका को dior ब्रांड के साल 2023 के स्प्रिंग कलेक्शन की फ्लोरल ब्लैक ड्रेस पहने देखा गया. एंकल लेंथ वाली ड्रेस में राधिका बार्बी डॉल लग रही थीं.

Credit: Instagram/@rheakapoor

उनकी इस ब्लैक फ्रॉक ड्रेस की 2 तरह की नेकलाइन बहुत यूनिक थीं, जो इसे ऑफ शोल्डर टच भी दे रही थी. ड्रेस की कटआउट स्लीव्स कमाल लग रही थीं.

Credit: Instagram/@rheakapoor

जहां राधिका की ड्रेस खूबसूरत थी, वहीं उनका बैग भी बेहद यूनिक था. दरअसल, राधिका ने hermes ब्रांड का रेड कलर का हैंडबैग कैरी किया, जिसपर उन्होंने अपने नाम के पहले दो अक्षर लगाए हुए थे.

Credit: Instagram/@rheakapoor

राधिका के बैग पर 'RA' लिखा हुआ था, जो इसे पर्सनलाइज्ड टच दे रहा था. राधिका ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए कानों में डायमंड ड्रॉप इयरिंग्स और मंगलसूत्र पहना था.

Credit: Instagram/@rheakapoor

अंबानी परिवार की बहू ने मंगलसूत्र गले में पहनने की जगह हाथ में ब्रेसलेट की तरह पहना था. उनके मंगलसूत्र में बटरफ्लाई पेंडेंट था, जो इसे अलग बना रहा था.

Credit: Instagram/@rheakapoor

 न्यूड मेकअप और हेयरस्टाइल राधिका के लुक में चार चांद लगा रहे थे.

Credit: Instagram/@rheakapoor