02 Apr 2025
By: Aajtak.in
राधिका मर्चेंट अपने फैशनेबल स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. वह सिंपल से सलवार-कमीज को भी इस तरह से कैरी करती हैं कि वो स्टाइलिश लगे.
Credit: Instagram/@rheakapoor
अनंत अंबानी से शादी करने के बाद से लगातार राधिका अपने बेहतरीन फैशन से फैंस का दिल जीत रही हैं.
Credit: Instagram/@rheakapoor
अंबानी परिवार की छोटी बहू का हर आउटफिट कमाल होता है. हालही में एक बार फिर राधिका ने कुछ ऐसा पहना कि सभी उनकी तारीफ करने पर मजबूर हो गए हैं.
Credit: Instagram/@rheakapoor
राधिका ने एक इवेंट के लिए विंटेज कोर्सेट सेट साड़ी लुक चुना, जिसमें वह किसी महारानी की तरह लग रही थीं.
Credit: Instagram/@rheakapoor
उनके लुक की सबसे आकर्षक बात यह है कि ये कोर्सेट 35 साल पुराना है. इसे राधिका ने चंदेरी साड़ी के साथ पहन नयापन दिया.
Credit: Instagram/@rheakapoor
बीते दिन राधिका विविएन वेस्ट वुड के शो में शामिल हुईं, जिसके लिए उन्होंने विविएन वेस्ट वुड के 1990 के प्रतिष्ठित ए/डब्ल्यू पोर्ट्रेट कलेक्शन से एक आर्काइव कोर्सेट और स्कार्फ पहने देखा गया.
Credit: Instagram/@rheakapoor
कोर्सेट पर फ्रांसीसी कलाकार, फ्रेंकोइस बाउचर द्वारा बनाई गई 'डेफनिस एंड क्लो' की पेंटिंग बनी हुई है. यह पेंटिंग इसे और भी ज्यादा खास और खूबसूरत बनाती है.
Credit: Instagram/@rheakapoor
राधिका ने इसे पेस्टल कलर्स की कस्टम-मेड चंदेरी साड़ी के साथ स्टाइल किया.
Credit: Instagram/@rheakapoor
अंबानी परिवार की छोटी बहू ने साड़ी को कूल तरीके से पहनकर विंटेज फैशन को ट्रेंडी बनाया. राधिका ने साड़ी के पल्लू को कंधे पर टक करने की बजाय अपने हाथ पर लपेटा हुआ था.
Credit: Instagram/@rheakapoor
इस तरह से साड़ी पहन कर राधिका ने विंटेज कोर्सेट की खूबसूरती को और ज्यादा उभार दिया था.
Credit: Instagram/@YogenShah
उन्होंने अपने लुक को मोतियों के चोकर और मैचिंग स्टड इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया. राधिका इनके अलावा हाथ में मंगलसूत्र भी पहने दिखीं.
Credit: Instagram/@YogenShah
राधिका का ग्लॉसी मेकअप उनके लुक को निखार रहा था. उन्होंने अपने बालों को लो बन में बांधा था, जो उनके लुक में एक फेमिनिन टच जोड़ रहा था.
Credit: Instagram/@rheakapoor