पतला सा मंगलसूत्र और ब्लैक आउटफिट पहन स्पॉट हुईं राधिका, नो मेकअप लुक से लूटी स्पॉटलाइट

30 Sep 2024

By: Aajtak.ihn

नीता मुकेश अंबानी ने हाल ही में एंटीलिया में पेरिस ओलंपिक्स और पैरा ओलंपिक्स पदक विजेताओं को सम्मानित किया.

Credit: instagram/@mickeycontractor

इस सम्मान समारोह में जहां नीता अंबानी  का रेड साड़ी लुक लाइमलाइट बटोर रहा है, वहीं उनकी नई बहू राधिका मर्चेंट भी छा गईं.

Credit: Instagram/@mickeycontractor

इस इवेंट के लिए राधिका ने सिंपल मगर स्टाइलिश अवतार चुना. उनका नो मेकअप लुक भी सबको उनकी खूबसूरती की तारीफ करने पर मजबूर कर रहा है.

Credit: Instagram/@tanishacrasto

बैडमिंटन प्लेयर तनिषा क्रैस्टो ने राधिका के साथ फोटो शेयर की, जिसमें अंबानी परिवार की नई बहू ब्लैक गाउन पहने नजर आ रही हैं.

Credit: Instagram/@tanishacrasto

राधिका के ब्लैक गाउन पर सिल्वर धागों से गुलाब के फूलों की कढ़ाई हुई है. वह इस स्क्वायर नेकलाइन और स्लीवलेस गाउन में बहुत खूबसूरत लग रही हैं.

Credit: Instagram/@tanishacrasto

नीता की बहू ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए गले में पतला सा मंगल सूत्र, डायमंड पेंडेंट सेट और हाथों में कड़े पहने.

Credit: Instagram/@tanishacrasto

मेकअप के नाम पर राधिका ने सिर्फ और सिर्फ होठों पर पिंक लिपस्टिक लगाई थी और अपने बालों को खुला रखा था.

Credit: Instagram/@tanishacrasto

जहां ब्लैक गाउन में राधिका कमाल लगीं, वहीं उनके पति अनंत अंबानी ब्लैक पैंट और नेवी ब्लू शर्ट में बेमिसाल लगे.

Credit: Instagram/@tanishacrasto

राधिका की ये इनसाइड फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

Credit: Instagram/@tanishacrasto