5 NOV 2024
By: Aajtak.in
अंबानी परिवार की नई बहू राधिका मर्चेंट की खूबसूरती के चर्चे होते रहते हैं, लेकिन उनकी बहन अंजलि मर्चेंट की सुंदरता भी खूब लाइमलाइट बटोरती है.
Credit: Instagram
राधिका की बड़ी बहन अंजलि किसी भी मामले में खूबसूरती और फैशन में एक्ट्रेस से कम नहीं लगती. वह जब भी कैमरे के सामने आती हैं लोगों की निगाहें उन पर टिक जाती हैं.
Credit: Instagram
हाल ही में एक बार फिर ऐसा ही हुआ. अंजलि की मेकअप आर्टिस्ट ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें राधिका की बहन एक कॉन्सर्ट के लिए तैयार हो रही हैं.
Credit: Instagram/@meerasakhrani
क्रूज कॉन्सर्ट के लिए अंजलि ने मशहूर डिजाइनर गौरव गुप्ता की ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस पहनी, जिसमें वह किसी अप्सरा की तरह लग रही थी.
Credit: Instagram/@meerasakhrani
अंजलि के इस मरमेड फिट वाले ऑफ-शोल्डर आउटफिट में ऊपर की तरफ फिटेड कॉरसेट था और नीचे की तरफ पारदर्शी ब्लैक कपड़े से घुमावदार डिजाइन बनाया गया था.
Credit: Instagram/@meerasakhrani
अंजलि के मरमेड लुक को और ज्यादा खूबसूरत बनाने का काम उनका मेकअप कर रहा था, जो उनके आउटफिट को ग्लैम टच दे रहा था.
Credit: Instagram/@meerasakhrani
अंजलि ने ग्लॉसी लिप्स और मेकअप के साथ आंखों को हाइलाइट करने के लिए छोटे-छोटे वाइट स्टोन्स से डिजाइन बनवाया था.
Credit: Instagram/@meerasakhrani
राधिका की बहन ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए गले में डायमंड नेकपीस, कानों में डायमंड स्टड्स और हाथों में अंगूठियां पहनी हुईं थी.
Credit: Instagram/@meerasakhrani