14 Oct 2024
By: Aajtak.in
अंबानी परिवार हर त्योहार बड़े धूम-धाम से मनाता है. हाल ही में अंबानी फैमिली ने देवी भगवती की पूजा की और गरबा नाइट का आयोजन भी किया.
Credit: Instagram
अंबानी परिवार की राजकुमारी ईशा अंबानी द्वारा ऑर्गेनाइज की गई इस गरबा नाइट के लिए परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने पारंपरिक गुजराती अवतार चुना.
Credit: Instagram
एक से बढ़कर एक आउटफिट्स में नजर आने वाली राधिका मर्चेंट जब गुजराती स्टाइल चनिया-चोली में दिखीं, तो सब देखते रह गए.
Credit: Instagram
ईशा अंबानी की गरबा नाइट के लिए राधिका ने मशहूर डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला का नीला लहंगा-चोली चुना, जिसमें वह रानियों की तरह सजी-धजी दिखीं.
Credit: Instagram/@makeupbymausam
इस डिजाइनर नीले लहंगे और इसकी चोली पर हाथों से सफेद धागों की कढ़ाई हुई है. वहीं साथ ही लाल और हरे रंग का कॉम्बिनेशन भी डाला गया है, जो कमाल लग रहा है.
Credit: Instagram/@makeupbymausam
राधिका के आउटफिट को और शानदार बनाने का काम इस लहंग पर हुआ मिरर वर्क कर रहा था. इसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा प्लीट्स स्टाइल में साड़ी के पल्लू की तरह टक किया था.
Credit: Instagram/@makeupbymausam
अंबानी की नई बहू ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए गले में सोने और मोतियों से बना लंबा मीनाकारी हार पहना. इसके साथ कानों में स्टेटमेंट ईयरिंग्स भी पहने.
Credit: Instagram/@makeupbymausam
राधिका ने अपने हाफ बालों को पिनअप किया हुआ था. उनके गले में पतला सा मंगलसूत्र भी नजर आया.
Credit: Instagram/@makeupbymausam
अंबानी परिवार की बहू का ऑन द पॉइंट मेकअप उन्हें शानदार लुक देने का काम कर रहा था, जिसे उन्होंने माथे पर बिंदी लगाकर पूरा किया.
Credit: Instagram/@makeupbymausam