17 Oct 2024
By: Aajtak.in
अंबानी परिवार की नई बहू राधिका मर्चेंट अपने हर अंदाज से लोगों को प्रभावित कर रही हैं.
Credit: Instagram
चाहे फिर उनका अपनी सास नीता अंबानी के साथ कोई फैमिली इवेंट अटेंड करना हो या फिर किसी चैरिटी इवेंट में जाना हो.
Credit: Instagram
अपने स्टाइल और फैशन से सबका दिल जीतने वाली राधिका का एक कभी न देखा गया अवतार सामने आया है.
Credit: Instagram
बीते दिन राधिका के बर्थडे के मौके पर उनके दोस्त ओरी ने अनंत और उनके प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की अनदेखी वीडियो शेयर की, जिसमें वह सेवा सदन के बच्चों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं.
Credit: Instagram/@orry
राधिका ने मौके के लिए लाइट ग्रीन कलर का सूट चुना था, जिस पर पिंक और ब्लू बूटियां बनी थी.
Credit: Instagram/@orry
राधिका के कुर्ते पर शर्ट की तरह बटन वाला स्टाइल था, जिसे उन्होंने मैचिंग पैंट और दुपट्टे के साथ पेयर किया था.
Credit: Instagram/@orry
अपने इस लुक को राधिका ने बेहद सिंपल रखा और नो मेकअप लुक में नजर आईं. उन्होंने कानों में डायमंड स्टड और हाथ में डायमंड रिंग पहनी थी.
Credit: Instagram/@orry
वीडियो में राधिका को केक काटते, बच्चों के साथ जमकर डांस करते ओर मस्ती करते देखा जा सकता है.
Credit: Instagram/@orry
जहां राधिका वीडियो में बच्चों के साथ उन्हीं की तरह मस्ती भरे अंदाज में दिखीं, वहीं अनंत उन्हें प्यार से दूर खड़े निहार रहे हैं.
Credit: Instagram/@orry
बता दें, 1908 में स्थापित सेवा सदन सोसाइटी अनप्रिविलेज्ड (जरूरतमंद) बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाते हैं.
Credit: Instagram/@orry