23 Nov 2024
By: Aajtak.in
अंबानी परिवार की नई बहू राधिका मर्चेंट का स्टाइल और फैशन चर्चा का विषय बना रहता है.
Credit: Instagram
वह जिस भी इवेंट में पहुंचती हैं, सभी उनके आउटफिट से लेकर जूलरी तक पर नजर बनाए रखते हैं.
Credit: Instagram
सभी के मन में यह देखने की इच्छा होती है कि आखिर अंबानी परिवार की नई बहू ने पहना क्या है.
Credit: Instagram
जहां राधिका अक्सर नए-नए कपड़ों और जूलरी में सजी नजर आती हैं, वहीं हाल ही में उन्हें पुराना लहंगा और ननद-जेठानी की जूलरी पहने देखा गया.
Credit: Instagram
राधिका अपनी एक दोस्त की शादी में पुराना लहंगा पहने दिखीं. उन्होंने दोस्त की शादी के लिए साल 2018 में ईशा अंबानी की शादी में पहना लहंगा चुना.
Credit: Instagram
जी हां, अंबानी परिवार की छोटी बहू वायरल तस्वीर में ईशा अंबानी की शादी में पहने गए लहंगे में सजी धजी दिखीं. ईशा की शादी में उन्होंने इसे पहन अनंत के साथ पोज दिए थे.
Credit: Instagram
राधिका का लहंगा हल्के पिंक शेड का है, जिसे गोल्डन सीक्वेंस की कढ़ाई से सजाया गया है. उन्होंने इस लहंगे को स्कूप-नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया.
Credit: Instagram
राधिका ने लुक को मैचिंग दुपट्टे के साथ पूरा किया. उनके दुपट्टे पर भी गोल्डन जरी बॉर्डर था, जिसे उन्होंने कंधे पर खूबसूरती से लपेटा हुआ है.
Credit: Instagram
उन्होंने अपने लुक को शाही टच देने के लिए उसे बेहद खूबसूरत डायमंड जूलरी के साथ स्टाइल किया.
Credit: Instagram
उन्होंने गले में सफेद कुंदन का चोकर पहना, जो इससे पहले ईशा अंबानी पहने दिखी थीं. कानों में डायमंड झुमके पहने, जो इससे पहले श्लोका अंबानी ने पहना था.
Credit: Instagram
इनके साथ ही उन्होंने चांदी की चूड़ियां, मंगलसूत्र और डायमंड अंगूठी पहनी हुई थी.
Credit: Instagram
खुले बालों और ग्लैमरस मेकअप में राधिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Credit: Instagram