14 July 2024
By: Aajtak.in
अंबानी परिवार ने शुभ आशीर्वाद सेरेमनी रखकर शनिवार को अपनी छोटी बहुरानी राधिका मर्चेंट का स्वागत किया. बड़ी-बड़ी राजनीतिक हस्तियों और बॉलीवुड सेलेब्स ने अनंत और राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी को खास बनाया.
Credit: Instagram
अनंत-राधिका हमेशा की तरह साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे थे. शादी में दो लहंगे पहनने के बाद राधिका ने आशीर्वाद सेरेमनी में भी लहंगा पहन शाही लुक अपनाया.
Credit: Instagram
राधिका ने जब ब्राइट पिंक लहंगा पहनकर ग्रैंड एंट्री ली, तो सभी की नजरें उनपर टिक गईं. उनका लहंगा उनकी ही तरह बहुत खास था. इसे असली गोल्ड जरदोरी से बनाया गया था.
Credit: Instagram
नई-नवेली दुल्हन के इस लहंगे को और खास मूर्तिकार जयश्री बर्मन की पेंटिंग बना रही थी. दरअसल, अबु जानी और संगीप खोसला द्वारा डिजाइन किए गए लहंगे पर बर्मन की पेंटिंग को बनाया गया था.
Credit: Instagram
इस पेटिंग को उकेरने के लिए 12 पैनल का स्पेशल इतालवी कैनवास तैयार किया गया था और उसके बाद इसे उसपर हाथ में पेंट किया गया.
Credit: Instagram
अंबानी परिवार की नई दुल्हन के लहंगे पर जयश्री की इस पेंटिंग के जरिए अनंत-राधिका की लव-स्टोरी को दर्शाया गया है. इसके साथ राधिका ने हाथियों और जीव-जंतुओं के लिए अनंत के प्यार को भी सम्मानित किया है.
Credit: Instagram
गोल्ड जरदोरी से की गई बारीक कढ़ाई वाले लहंगे को राधिका ने रेशम के धागों से कढ़े गए ब्लाउज और दुपट्टे के साथ पेयर किया, जो उनके लुक को शाही बना रहा था.
Credit: Instagram
राधिका को डायमंड, सफेद मोतियों और पन्ने से बना हार, मैचिंग ईयररिंग्स और मांग टीका पहने देखा गया. यह उनके पूरे लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा था.
Credit: Instagram
नीता अंबानी की छोटी बहू ने मिनिमल मेकअप के साथ बालों में चोटी बना रखी थी, जिसमें उन्होंने असली कमल के फूल लगाए थे.
Credit: Instagram
राधिका के लहंगे के बारे में फैशन डिजाइनर और फिल्म मेकर रिया कपूर ने उनकी तस्वीरें साझा करके बताया है.
Credit: Instagram