अनंत-राधिका की शुभ-आशीर्वाद सेरेमनी में दिखा अंजलि मर्चेंट का रॉयल अंदाज, ऑफ-शोल्डर ब्लाउज पहन लगाया ग्लैमर का तड़का

19 July 2024

By: Aajtak.in

अंबानी परिवार की नई बहू राधिका मर्चेंट की बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट का फैशन और स्टाइल सभी को बेहद पसंद आ रहा है. 

Credit: Instagram

अनंत-राधिका की शादी के फंक्शंस में अंजलि ने एक से बढ़कर एक खूबसूरत आउटफिट्स पहन अंबानी परिवार की लेडीज को टक्कर दी. 

Credit: Instagram

अंजलि ने पारंपरिक कपड़ों में ग्लैमर का टच जोड़ने का काम किया. 

Credit: Instagram

अंजलि की मेकअप स्टाइलिस्ट ने अनंत-राधिका की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी से उनका ग्लैमरस लुक साझा किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

Credit: meerasakhrani

शुभ आशीर्वाद सेरेमनी के लिए अंजलि ने डिजाइनर ऋतु कुमार द्वारा डिजाइन की गई मैरून और ब्लैक कलर की बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी थी. 

Credit: Instagram

शाइनी फैबरिक पर बनी अंजलि की इस पूरी साड़ी पर गोल्डन एंम्ब्रॉयडरी थी. साड़ी का चौड़ा बॉर्डर  इसे और शानदार बना रहा था. 

Credit: Instagram

अंजलि ने अपने साड़ी लुक को शिमरी गोल्डन ऑफ-शोल्डर ब्लाउज के साथ पेयर करके ग्लैमर का तड़का लगाया. 

Credit: Instagram

इसके साथ राधिका की बहन ने डायमंड चोकर, मैचिंग डायमंड ईयरिंग्स, मांग टीका, हाथों में कड़े और अंगूठियां पहनी थीं. 

Credit: Instagram

अपने मेकअप को मिनिमल रखते हुए अंजलि ने अपनी आंखों को हाइलाइट किया था. आंखों में काजल, काली बिंदी लगा वह बेहद शानदार लग रही हैं. 

Credit: Instagram

हेयर स्टाइल की बात करें तो अंजलि ने बीच की मांग निकालकर अपने बालों का जूड़ा बना रखा था, जिसमें उन्होंने गजरा लगाया हुआ था.

Credit: Instagram