अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई जनवरी 2023 में हुई थी.
हाल ही में अनंत और राधिका को दुबई में बिजनेस ऑफिसर्स और शेखों के साथ स्पॉट किया गया.
2 जुलाई 2023 को सामने आए वीडियो में अनंत ने नेबी ब्लू रंग की टीशर्ट, मैचिंग का थ्री-फोर्थ पैंट और ब्राउन शूज कैरी किए हैं. वहीं राधिका ने लाइट ब्लू कलर की ड्रेस पहनी हुई है.
रिपोर्ट दावा करती हैं कि राधिका की ड्रेस Dior ब्रांड की है जो डियोरिविएरा कैप्सूल कलेक्शन की है.
राधिका की ड्रेस में प्लीटेड स्टाइल फ्रंट बटन ने लुक को और बढ़ा दिया था.
ड्रेस पर बने प्रिंटेड पैटर्न ने सुंदरता को और बढ़ा दिया था.
राधिका की ड्रेस 100 प्रतिशत कॉटन है और उसे कॉटन के चमकीले सूती वॉयल से तैयार किया गया है.
ड्रेस में फैली हुई कॉलर और कमर को हाइटलाइट करने के लिए प्लीट्स बनी हुई थीं जिन्होंने ड्रेस में सिल्हूट बना दी थी.
Dior की ऑफिशिअल वेबसाइट पर इसकी कीमत 3,500 यूरो यानी करीब 3.11 लाख रुपये है.
ड्रेस की यह कीमत दुबई में है. अलग-अलग देशों के मुताबिक यह कीमत कम या ज्यादा हो सकती है.
राधिका ने अपने लुक को ब्लैक स्नीकर्स के साथ कैरी किया था जो काफी सिंपल लग रहा था.