दोस्त की शादी में अंबानी परिवार की नई बहू का जलवा, साड़ी से लेकर लंहगे तक में लगीं कमाल

26 Nov 2024

By: Aajtak.in

अंबानी परिवार की नई बहू राधिका मर्चेंट के फैशन सेंस की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. 

Credit: Instagram

राधिका भी अपनी ननद, जेठानी और सास की तरह हर दिन को अलग-अलग आउटफिट्स पहनकर खास बना देती हैं.

Credit: Instagram

इन दिनों राधिका अपनी दोस्त की शादी में व्यस्त हैं और उसके फंक्शंस एंजॉय कर रही हैं.

Credit: Instagram

शादी के फंक्शंस की कुछ इनसाइड फोटो सामने आई हैं, जिनमें अंबानी परिवार की नई बहू साड़ी से लेकर लहंगे तक में कमाल लगीं.

Credit: Instagram/@makeupbymausam

हालांकि, जिस एक चीज ने सबका ध्यान खींचा वह उनका शादी के बाद पहली बार बिना मंगलसूत्र के स्पॉट होना.

Credit: Instagram

कुछ तस्वीरों में राधिका को कॉपर कलर की साड़ी में देखा गया. उनकी इस साड़ी पर जहां नीचे की तरफ फूलों वाली एम्ब्रॉयडरी थी, वहीं पूरे पल्लू पर सीक्वेंस का काम था.

Credit: Instagram/@makeupbymausam

साड़ी पर हुआ सीक्वेंस का काम उसे पार्टी परफेक्ट बना रहा था. राधिका ने इसके साथ पन्ने और डायमंड से बनी जूलरी पहनी. खुले बालों और मंगलसूत्र के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. 

Credit: Instagram/@makeupbymausam

एक अन्य फोटो में राधिका को पीच कलर का एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा पहने देखा गया. उन्होंने इसे स्ट्रैपी सीक्वेंस ब्लाउज के साथ पेयर किया. 

Credit: Instagram/@makeupbymausam

राधिका ने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए डायमंड नेकलेस पहना. शादी के बाद हर जगह मंगलसूत्र में नजर आईं राधिका के इस लुक से मंगलसूत्र गायब दिखा. 

Credit: Instagram/@makeupbymausam

वहीं एक फोटो ऐसी है, जिसमें राधिका हल्के नीले और पिंक रंग का लहंगा पहने दिखीं. 

Credit: Instagram/@makeupbymausam

इस लुक को पूरा करने के लिए राधिका ने मोतियों का हार और चोकर पहना. साथ ही मांग टीका भी लगाया. वह हर लुक में खूबसूरत लगीं.

Credit: Instagram/@makeupbymausam