रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग बैश का कल दूसरा दिन था.
तीन दिन के इवेंट के दूसरे दिन भी कई देशी-विदेशी हस्तियों ने इसमें शिरकत की.
इस इवेंट के दूसरे दिन अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट हमेशा की तरह बेहद एलिगेंट नजर आईं.
उन्होंने अपने इवेंट के दूसरे दिन मल्ककलर ड्रेस पहनी हुई थी. इस हॉल्टर नेक ड्रेस में वो बेहद स्टाइलिश लग रही थीं.
उन्होंने पोनी टेल बनाई हुई थी और कानों में ईयररिंग्स पहने थे. आंखों पर चश्मा लगाए राधिका बेहद कूल नजर आ रही थीं.
राधिका के इस लुक की लोगों ने खूब तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'कलरफुल राधिका.'
इस प्री वेडिंग बैश के पहले दिन भी राधिका का लुक काफी एलिगेंट था.
इस दौरान भी राधिका काफी खूबसूरत लग रही थीं.
प्री वेडिंग बैश के पहले दिन भी उनके लुक की खूब तारीफ हुई थी.