23 July 2024
By: Aajtak.in
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में अंबानी परिवार की लेडीज का जूलरी कलेक्शन खूब लाइमलाइट में रहा.
Credit: Instagram
सभी फंक्शंस में नीता अंबानी से लेकर श्लोका अंबानी और नई बहू राधिका मर्चेंट तक ने रूबी और रत्नों से जड़ी खास जलूरी पहनी.
Credit: Instagram
राधिका ने यूं तो शादी के हर फंक्शन में कुछ अलग हटकर पहना लेकिन वह अपने संगीत में रेयर और बहुत कीमती बर्मा रूबी का नेकलेस सेट पहने दिखी थीं.
Credit: Instagram
राधिका ने अपने संगीत लुक को हीरामानेक एंड सन की नैचुरल बर्मा रूबी से बना नेकलेस सेट और मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया लहंगा पहन कंप्लीट किया था.
Credit: Instagram
यह रूबी बहुत खास होती है. चलिए जानते हैं यह इतना खास और कीमती क्यों होता है.
Credit: Instagram
नैचुरल बर्मा रूबी अपनी एक्सेप्शनल क्वालिटी के लिए प्रसिद्ध है और इन्हें दुनिया की बेहतरीन रूबियों में गिना जाता है. ये उत्तरी बर्मा के मोगोक और पूर्वी मांडले के मोंग-ह्सू में मिलते हैं.
Credit: Instagram
बर्मा रूबियों में क्रोमियम की मौजूदगी के कारण इनका रंग गहरा लाल होता है, जो इन्हें सबसे अलग बनाता है. इसके साथ ही उन्हें उनकी ट्रांसपेरेंसी के लिए भी सराहा जाता है.
Credit: Instagram
ऐतिहासिक रूप से बर्मा रूबी को धन, शक्ति और सुरक्षा का प्रतीक का प्रतीक माना जाता है, जिसके चलते बाजार में इसकी कीमत काफी ज्यादा है.
Credit: Instagram
राधिका ने संगीत लुक में गोल्डन कलर का लहंगा पहना था, जिस पर पिंक कलर के फूलों की कढ़ाई हो रही थी. इसे उन्होंने ऑफ-शोल्डर ब्लाउज के साथ पेयर किया था.
Credit: Instagram
राधिका इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Credit: Instagram