10 july 2024
Credit: Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शंस जोर-शोर से हो रहे हैं जिसमें बॉलीवुड समेत कई लोग शामिल हो रहे हैं.
Credit: Instagram
मामेरू की रस्म के बाद के बाद डांडिया नाइट, ग्रह शांति पूजा, संगीत, हल्दी भी हो चुकी है. इसी क्रम में 8 जुलाई को दोनों की हल्दी सेरेमनी हुई.
Credit: Instagram
अंबानी फैमिली की होने वाली बहू राधिका ने हल्दी में पीले रंग के लहंगा सेट के साथ मोगरा के फूलों वाला दुपट्टा कैरी किया था. दुपट्टे की बॉर्डर पर पीले गेंदे के फूल भी लगे हुए थे.
Credit: Instagram
वहीं राधिका की बड़ी बहन भी फंक्शन में काफी अच्छे आउटफिट में नजर आईं. राधिका मर्चेंट की बड़ी बहन का नाम अंजलि मर्चेंट है जो राधिका के साथ इस फोटो में नजर आ रही हैं.
Credit: Instagram
अंजलि मर्चेंट की शादी बिजनेसमैन अमन मजीठिया से 2020 में हुई थी.
Credit: Instagram
अंजलि ने छोटी बहन राधिका की हल्दी सेरेमनी में पिंक एंड मस्टर्ड मल्टीकलर लहंगा सेट पहना था जो JAYANTI REDDY के कलेक्शन से था.
Credit: Instagram
लहंगा सेट में लहंगा चमकीले गुलाबी रंग का था जिसमें स्कैलप्ड हेम, चौड़े पट्टे वाली बॉर्डर, गोल्ड धागे की ब्रोकेड कढ़ाई और हाई-राइज वेस्ट थी.
Credit: Instagram
बैंगनी ब्लाउज के साथ पेयर किया था. ब्लाउज में सिल्वर रेशम कढ़ाई, प्लंजिंग वी नेकलाइन, स्कैलप्ड हेम लाइन और बस्ट फिटेड डिजाइन थी.
Credit: Instagram
पीले रंग के दुपट्टे को साड़ी के पल्लू की तरह स्टाइल किया गया था और कमर पर मैचिंग कढ़ाई वाली बेल्ट के साथ बांधा गया था. इस पर भी सिल्वर रेशम की कढ़ाई हो रखी थी.
Credit: Instagram
लहंगा सेट के साथ अंजलि ने डायमंड नेकलेस, झुमके, सोने के कड़े और अंगूठियां भी कैरी की थीं.
Credit: Instagram
ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट आंचल ने अंजलि का मेकअप किया था जिसमें पिंक लिप्स, ब्लश, मस्कारा, डार्क आइब्रो, आईलाइनर, हाइलाइटर से उनके लुक को उभारा था. हाफ-डाउन हेयरडू ने एथनिक लुक को कंपलीट किया था.
Credit: Instagram
JAYANTI REDDY की इस ड्रेस की कीमत 3.48 लाख रुपये बताई गई है. हालांकि अंजलि ने अपनी पसंद के मुताबिक, लहंगा पर एक्स्ट्रा वर्क भी कराया है तो हो सकता है उसकी कीमत कुछ बढ़ गई हो.
Credit: JAYANTI REDDY