परिणीति ने सगाई में पहनी इतनी सस्ती जूती कि कोई भी खरीद ले...मात्र इतनी है कीमत

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और युवा नेता राघव चड्ढा की सगाई 13 मई को हो चुकी है.

13 मई को हुई सगाई

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

फोटोज हो रहीं वायरल

परिणीति और राघव दोनों अपने इंगेजमेंट लुक में काफी खूबसूरत लग रहे थे.

परिणीति और राघव दोनों ने सगाई के लिए मिनिमल लेकिन अट्रैक्टिव ड्रेसअप को चुना था.

परिणीति की बात करें तो उन्होंने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना था.

परिणीति का सिंपल और एलिगेंट कुर्ता सेट सभी को पसंद आया आया, जिसमें ज्वेल नेक, टोन-ऑन-टोन एम्ब्रॉएडरी और पर्ल एम्बेलिशमेंट्स लगे थे.

परिणीति की सिंपल डायमंड जूलरी पर भी सबका ध्यान गया क्योंकि उनसे उन्हें ब्राइडल लुक मिला था. 

परिणीति ने बेजवेल्ड मांग टीका और पोल्की झुमके पहने थे. साथ ही उनकी सगाई की अंगूठी भी काफी यूनीक थी.

परिणीति ने सफेद मोतियों और चांदी के डाबका वर्क के पैटर्न वाली जूतियां भी पहनी थीं.

जूती की जोड़ी के ऊपर की डिजाइन उसे खास बनाती हैं, जिनसे परिणीति ने अपने एथनिक वियर में ब्लिंग टच जोड़ा. 

डबल कुशनिंग और वेजिटेबल टैन्ड लेदर सोल वाली ये जूती की कीमत बेहद कम है जिसे कोई भी अफॉर्ड कर सकता है.

परिणीति की ये जूती Fizzy Goblet ब्रांड की हैं और ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इनकी कीमत 3,400 रुपये है.