09 Jan 2025
By: Aajtak.in
अपनी मम्मी आलिया भट्ट की तरह ही राहा कपूर की क्यूटनेस के चर्चे अभी से होने लगे हैं. राहा अपनी क्यूट हरकतों के कारण पैप्स की फेवरेट बनी रहती है.
Credit: Yogen Shah
राहा अक्सर अपने पापा रणबीर कपूर के साथ घूमने निकलती है और अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीत लेती है.
Credit: Yogen Shah
हाल ही में राहा अपने डैड रणबीर के साथ डे-आउट पर निकली. वह डैडी के साथ चाचू अयान मुखर्जी के घर पहुंची थी.
Credit: instagram
इस डे-आउट के दौरान राहा डेनिम डंगरी पहने दिखी, जिसमें वह बेहद क्यूट लग रही थी.
Credit: Instagram
राहा ने ऑफ वाइट कलर की डेनिम डंगरी पहनी हुई थी, जिस पर लाइट ब्लू कलर के छोटे-छोटे फूलों की कढ़ाई हुई थी.
Credit: Instagram
आलिया-रणबीर की लाडली ने इस डंगरी को लाइट ब्लू कलर की टी-शर्ट के साथ पेयर किया था.
Credit: Instagram
राहा का यह आउटफिट मार्क्स एंड स्पेंसर ब्रांड का है, जो बेहद सस्ता है. इसकी कीमत महज 2,499 रुपये है.
Credit: Website
राहा की वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने डैड रणबीर के सीने से लिपटी नजर आ रही है.
Credit: Yogen Shah
नन्ही राहा और पापा रणबीर की बॉन्डिंग फैंस का दिल जीत रही है.
Credit: Yogen Shah