राहा की 'जंगल वाली बर्थडे पार्टी', नाना-नानी-दादी और मौसी सब पहुंचे स्टाइल में, PHOTOS

07 Nov 2024

By: Aajtak.in

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर 6 नवंबर को 2 साल की हो गई. ऐसे में कपूर खानदान से लेकर भट्ट परिवार तक के लिए यह दिन खुशियों भरा था.

Credit: Instagram 

अपनी लाडली के लिए एक ग्रैंड 'जंगल थीम' बर्थडे पार्टी रखी, जिसमें परिवार के साथ-साथ दोस्त और उनके बच्चे भी शामिल हुए.

Credit: Instagram/@poojab

राहा की बर्थडे पार्टी में आलिया के माता-पिता, सोनी राजदान, महेश भट्ट, उनकी बहनें शाहीन भट्ट और पूजा भट्ट के साथ ही रणबीर की मां नीतू कपूर, बहन करीना कपूर खान भी शामिल हुईं.

Credit: Instagram/@poojab

कपूर खानदान की सबसे छोटी शहजादी के बर्थडे सेलिब्रेशन में राहा के नाना-नानी से लेकर दादी-बुआ तक सभी स्टाइल में पहुंचे. पार्टी की कुछ इनसाइड फोटोज इस बात का सबूत हैं. 

Credit: Instagram/@poojab

सबसे पहले नाना महेश भट्ट की बात करें तो दिग्गज निर्देशक मिक्की और मिनी माउस के साथ पोज देते दिखे. वह ब्लैक टी-शर्ट और ट्राउजर पहनकर पार्टी में पहुंचे थे.

Credit: Instagram/@poojab

वहीं नानी सोनी राजदान का स्टाइल भी निराला था. 'गर्ल्स गैंग' के साथ नजर आईं सोनी ने V-नेक वाइट शर्ट पहनी थी, जिस पर ब्लू कलर का प्रिंट था. सोनी ने इसे वाइट पैंट के साथ पेयर किया. 

Credit: Instagram/@poojab

दादी नीतू भी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने साटन फैब्रिक की नेवी ब्लू शर्ट और वाइट प्लाजो पहना था. नीतू ने इस लुक को स्लिंग बैग और डायमंड ईयरिंग्स के साथ पार्टी परफेक्ट बनाया. 

Credit: Instagram/@poojab

तस्वीरों में नीना गुप्ता भी नजर आईं, जिनका बोल्ड अवतार एक बार फिर चर्चा में है. नीना ने वाइन कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी थी, जिसे डोरी से बांधा गया था.

Credit: Instagram/@poojab

राहा की बुआ करीना कपूर खान टाई एंड डाई की कलरफुल टी-शर्ट पहन नन्ही परी के बर्थडे में पहुंचीं. उनके साथ उनका बेटा जेह, करण जौहर और रानी मुखर्जी दिखे. 

Credit: Instagram