02 Dec 2024
By: Aajtak.in
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की नन्ही परी राहा कपूर की एक झलक पाने के लिए लोग बेकरार रहते हैं.
Credit: Instagram
उसकी मासूमियत से लेकर स्टाइल तक सबका दिल चुरा लेता है. अपने मम्मी-पापा के साथ अक्सर घूमती फिरती नजर आने वाली राहा हाल में फुटबॉल मैच देखने पहुंची.
Credit: Instagram
यूं तो फुटबॉल मैच के दौरान आलिया और रणबीर कपूर का फैशन भी बिंदास लगा, लेकिन यहां लोगों का सारा ध्यान राहा की मस्ती ने अपनी ओर खींच लिया.
Credit: Instagram
राहा कभी पापा की गोद में बैठ मैच एंजॉय करती दिखी, तो कभी मम्मी आलिया को किस करती नजर आई.
Credit: Instagram
राहा के एक्सप्रेशंस के साथ-साथ उसका फैशन भी कमाल रहा. राहा ने पापा रणबीर के साथ ट्विनिंग की.
Credit: Instagram
रणबीर-राहा ने ब्लू डेनिम के साथ ब्लू कलर की फुटबॉल टीम की 6 नंबर की जर्सी पहनी. राहा की मम्मी आलिया ने वाइट टैंक टॉप, जींस और ब्लैक जिपर पहना हुआ था.
Credit: Instagram
टीशर्ट और जींस के साथ राहा कपूर ने एक छोटी सी चोटी बनाई थी, जो हेयरस्टाइल उन पर काफी जंच रहा था.
Credit: Instagram
रणबीर की लिटिल प्रिंसेस मैच के दौरान वाइट स्नीकर्स पहने दिखी. राहा के ये स्नीकर्स गोल्डन गूज ब्रांड का है, जिसकी कीमत तकरीबन 28,361.97 रुपये है.
Credit: Instagram
फुटबॉल ग्राउंड से राहा की ये फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
Credit: Instagram