06 Nov 2024
By: Aajtak.in
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लाडली राहा आज (06 नवंबर) को 2 साल की हो गई है.
Credit: Instagram
कपूर खानदान की सबसे छोटी प्रिंसेस के खास दिन पर उसकी बुआ से लेकर दादी तक सभी प्यार लुटा रहे हैं.
Credit: Instagram
रिद्धिमा कपूर साहनी और नीतू कपूर ने राहा की 2 अनसीन तस्वीरें शेयर की, जिनमें एक बार फिर राहा ने अपने फैशन और क्यूटनेस से सबका दिल जीत लिया.
Credit: Instagram
राहा उन स्टार किड्स में से एक हैं, जो अनजाने में कैमरे के सामने अपने स्टाइल, फैशन और क्यूट हरकतों से छा जाती हैं.
Credit: Instagram
इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब रिद्धिमा ने अपनी बेटी समारा के साथ राहा की एक क्यूट फोटो शेयर की.
Credit: Instagram
इस फोटो में राहा खिड़की के स्लैब पर वाइट टी-शर्ट और लोअर पहने बैठी दिख रही है.
Credit: Instagram
राहा की इस हाल्फ स्लीव्स की टी-शर्ट पर पिंक कलर का पैटर्न बना है, जिसे उसने जॉगर स्टाइल लोअर के साथ स्टाइल किया.
Credit: Instagram
वहीं समारा की बात करें तो वह ब्लू कलर का निटेड टॉप पहने दिख रही है. राहा और समारा की यह तस्वीर बेहद खूबसूरत है.
Credit: Instagram
नीतू कपूर ने भी राहा की एक अनसीन फोटो शेयर की, जिसमें वह आलिया और रणबीर के साथ दिखी.
Credit: Instagram
इस तस्वीर में राहा फैशन गेम में अपने पेरेंट्स पर भारी पड़ी. उसने लाइट ग्रीन कलर की पफ्ड जैकेट को पजामी के ऊपर पहना था.
Credit: Instagram
तस्वीर में रणबीर राहा को किस करते दिख रहे हैं, वहीं आलिया एक्टर को प्यार से निहार रही हैं.
Credit: Instagram