26 Dec 2024
By: Aajtak.in
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की राजकुमारी यानी राहा कपूर ने बीते दिन पैप्स का दिन बना दिया.
Credit: Yogen Shah
क्रिसमस के मौके पर नन्ही राहा अपने मम्मी-पापा के साथ पैप्स को पोज देने आई. पापा की गोद में राहा बेहद क्यूट लग रही थी.
Credit: Yogen Shah
जैसे ही वह कैमरे के सामने आई, वैसे ही उसने पैप्स की तरफ हाथ हिलाकर हाय कहा और उन्हें 'मेरी क्रिसमस' विश किया.
Credit: Yogen Shah
नन्ही राहा के मुंह से 'मेरी क्रिसमस' सुनकर सभी के चेहरे खिल उठे और यह उनके लिए बेस्ट क्रिसमस गिफ्ट बन गया.
Credit: Yogen Shah
पैप्स के साथ इस मुलाकात के लिए आलिया भट्ट ने समर सम वेयर शॉप ब्रांड की रेड स्ट्रैपी एंकल लेंथ ड्रेस पहनी थी, जिसमें आगे की तरफ गुलाब का फूल था.
Credit: Yogen Shah
आलिया की इस ड्रेस की कीमत मात्र 6,590 रुपये है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि एक्ट्रेस ने क्रिसमस पर इस मुलाकात के लिए सस्ती ड्रेस पहनी.
Credit: Instagram/@aliabhatt
अब बात करें उनकी लाडली की तो राहा ने monnalisa ब्रांड की फ्लोरल अप्लीक्यू ट्यूले ड्रेस पहनी, जिसमें वह बेबी डॉल लग रही थी.
Credit: Yogen Shah
राहा की यह फ्रॉक वाइट कलर की थी, जिसके नीचे की तरफ स्कर्ट पर बेबी पिंक कलर के गुलाबों का प्रिंट था.
Credit: Yogen Shah
रणबीर की बेटी की ड्रेस को और ज्यादा खूबसूरत बनाने का काम कमर पर बंधी पिंक कलर की साटन बो कर रही थी.
Credit: Yogen Shah
राहा की इस खूबसूरत और स्टाइलिश फ्रॉक की कीमत 343 डॉलर यानी तकरीबन 29,257.72 रुपये बताई जा रही है.
आलिया की बेटी ने इस बेहद खूबसूरत ड्रेस के साथ pomdapi.paris के पुश रेस नायलॉन कैनवस पिंक स्नीकर्स पहने थे.
Credit: Yogen Shah
राहा के ये शूज उनकी ड्रेस की तरह ही बेहद क्यूट थे. इनकी कीमत 99,00 यूरो यानी 8793.02 रुपये बताई जा रही है.
Credit: Instagram