13 Aug 2024
By: Aajtak.in
राजस्थान के प्रमुख शहरों में से एक जयपुर अपने कपड़ों के लिए भी बहुत मशहूर है.
Credit: Freepik
महिलाएं जयपुरी प्रिंट के सूट-साड़ी अक्सर पहनना पसंद करती हैं.
Credit: Freepik
बगरू, दाबू, बंधनी लहरिया, टाई एंड डाई, नेप्थॉल ब्लॉक प्रिंट और आम ब्लॉक प्रिंट जैसे तमाम जयपुरी प्रिंट इन दिनों फैशन में हैं.
Credit: Freepik
ऐसे में हम आपके लिए कुछ खूबसूरत जयपुरी कुर्ती प्लाजो सेट लाएं हैं, जिन्हें आप अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं.
Credit: Freepik
जयपुरी कुर्ती पैंट सेट फॉर्मल और स्पेशल दोनों ही ओकेजन के लिए बेस्ट है. यह कुर्ते लाइट वेट होते हैं, जिसे आप मैचिंग स्ट्रेट-कट पैंट या प्लाजो पैंट के साथ पेयर कर सकते हैं.
Credit: www.faridagupta.com
इस कुर्ते पर फ्लावर प्रिंट है, जिसे कढ़ाईदार वी नेकलाइन से सजाया गया है. .
Credit: www.faridagupta.com
अगर आप भी ज्यादा भारी-भरकम कपड़े पहनने से बचती हैं तो सिल्क जयपुरी कुर्ती प्लाजो सेट आपके लिए परफेक्ट है. आप इस बेबी पिंक कलर के अनारकली कुर्ते और प्लाजो पैंट वाले सेट से इंस्पिरेशन ले सकते हैं.
Credit: www.pomchajaipur.com/
गोटा पट्टी लहरिया जयपुरी कुर्ती पैंट सेट आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. स्ट्रेट फिट कुर्ते पर गोटा पट्टी की कढ़ाई का काम होता है जो इसे रॉयल बनाता है. इसका लहरिया प्रिंट इसे और भी शानदार बनाने का काम करता है.
Credit: www.nykaafashion.com/
अनारकली फ्लोरल प्रिंट कुर्ती के साथ प्लाजो पहनना आपके शानदार एथनिक लुक दे सकता है. इस पर ट्रैडिशनल हैंड-ब्लॉक प्रिंट किया गया है. इसके साथ आने वाला जयपुरी दुपट्टा इसे और भी खास बनाता है.
Credit: www.flipkart.com