Credit: Instagram
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने गोवा में शादी की और उसके बाद अपनी फोटोज भी शेयर कीं.
Credit: Instagram
शादी में यह कपल काफी अच्छा लग रहा है. रकुल प्रीत की वेडिंग ड्रेस काफी खूबसूरत लग रही थी जिसे हाथ से बनाया गया था.
Credit: Instagram
रकुल प्रीत की वेडिंग ड्रेस को फेमस डिजाइनर तरुण तहलानी ने डिजाइन किया था.
Credit: Instagram
तरुण तहलानी वही डिजाइनर हैं जिन्होंने आलिया भट्ट की बेज कलर की साड़ी डिजाइन की थी जिसे उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार लेते समय पहना था. तरुण ने ही शिल्पा शेट्टी की वेडिंग ड्रेस तैयार की थी.
Credit: Instagram
रकुल प्रीत ने अपनी शादी में फ्लोरल डिजाइन वाला नेट का लहंगा पहना था. पूरे लहंगे पर डिजाइनर ने खूबसूरत पंखुड़ियां और फूलों की डिजाइन की कढ़ाई की थी जिससे उसकी सुंदरता बढ़ गई थी.
Credit: Instagram
लहंगे को रकुल प्रीत ने इसे फुल स्लीव्स वाले स्टाइलिश और GenZ-जैसे नेट ब्लाउज के साथ पेयर किया था.
Credit: Instagram
जूलरी की बात करें तो रकुल प्रीत ने मांग-टीका के साथ हैवी कुंदन-वर्क वाला नेकपीस पहना था. साथ ही उनके चूड़े ने भी लोगों का ध्यान खींचा.
Credit: Instagram
ब्राइडल लुक के लिए रकुल प्रीत ने पिंक ब्लश और लिपशेड के साथ ड्यू न्यूड मेकअप का ऑपशंस चुना था.
Credit: Instagram
जैकी भगनानी ने आइवरी-पेस्टल पिंक कलर की शेरवानी पहनी थी जिसे उन्होंने मैचिंग के स्टोल और पगड़ी के साथ पेयर किया था.
Credit: Instagram