धोती में दिखे रणबीर तो साड़ी में दिखीं आलिया, अयोध्या जा रहे ये सेलेब्स, पहनी खास ड्रेस

22 jan 2024

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में कुछ ही घंटे बचे हुए हैं. पौष शुक्ल द्वादशी तिथि, मृगशिरा नक्षत्र, अभिजित मुहूर्त एवं मेष लग्न में 84 सेकेंड के संजीवनी योग में राम लला की प्रतिष्ठा होगी.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

Credit: Instagram

ऐसे में पूरी अयोध्या को फूलों से सजाया है और हर तरफ राममय माहौल है.

राम मय माहौल

Credit: Instagram

प्राण प्रतिष्ठा में काफी सारे वीआईपी और वीवीआईपी शामिल होगें. साथ ही कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स भी अयोध्या पहुंच रहे हैं.

Credit: Instagram

मुंबई के एयरपोर्ट पर कई सारे सेलेब्स को अयोध्या जाते हुए स्पॉट किया गया. अयोध्या जाते हुए सभी सेलेब्स का लुक देखने लायक था क्योंकि वे भी राम रंग में रंगे नजर आए.

Credit: Instagram

कटरीना कैफ ने गोल्डन रंग की साड़ी पहनी थी जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. साथ में उन्होंने सोने की जूलरी पहनी थी और बालों को खुला रखा था.

Credit: Instagram

कटरीना कैफ

विक्की कौशल ने बेज रंग की शेरवानी पहनी थी और अपने बालों को मैन बन में बांध रखा था.

Credit: Instagram

विक्की कौशल

आविया ने ब्लू शेड वाली साड़ी पहनी थी जिसके साथ उन्होंने मैचिंग का शॉल कैरी किया था. बालों में बन बनाया था और बड़े ईयररिंग्स कैरी किए थे.

Credit: Instagram

आविया भट्ट

रणबीर कपूर ने व्हाइट कुर्ते के साथ धोती और शॉल कैरी की थी. पैरों में ब्राउन रंग की चप्पल कैरी की थीं.

Credit: Instagram

रणबीर कपूर

माधुरी दीक्षित अपने पति के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं. माधुरी ने पीली रंग की साड़ी को फुल स्लीव्स वाले गोल्डन ब्लाउज के साथ कैरी किया था. वहीं उनके पति ने मरून पठानी सूट पहना था.

Credit: Instagram

माधुरी दीक्षित

जैकी श्रॉफ ने अयोध्या जते समय व्हाइट कुर्ता पजामा के साथ ऑरेंज रंग का स्कार्फ कैरी किया था.

Credit: Instagram

जैकी श्रॉफ

सचिन तेंदुलकर भी अयोध्या जाने से पहले एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. उन्होंने व्हाइट प्रिंटेड शर्ट के साथ ब्लू डेनिम जींस पहना था. 

Credit: Instagram

सचिन तेंदुलकर