'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी' भजन काफी फेमस हुआ है. लोगों ने इस भजन पर काफी रील और वीडियोज भी बनाए.
Credit: Instagram
'राम आएंगे...' भजन को बिहार की रहने वाली स्वाति मिश्रा (Swati Mishra) ने गाया है.
Credit: Instagram
स्वाति मिश्रा ने क्लासिकल सिंगिंग भी सीखी है और उन्हें रील्स बनाने का भी काफी शौक है.
Credit: Instagram
स्वाति मिश्रा इंस्टाग्राम पर जाना पहचाना फेस बन चुकी हैं. वह अलग-अलग ड्रेसेज में अपनी फोटोज पोस्ट करती रहती हैं.
Credit: Instagram
स्वाति को एथनिक और वेस्टर्न दोनों तरह की ड्रेस में देखा जाता है. उन पर हर तरह की ड्रेस काफी जंचती है.
Credit: Instagram
lतो आइए इंडियन या वेस्टर्न, कौन सी ड्रेस स्वाति पर अधिक जंचती है.
Credit: Instagram
स्वाति ने इस फोटो में ग्रीन-व्हाइट रंग की पोल्का डॉट्स वाली मिनी ड्रेस पहनी है. इसमें उन्होंने क्रॉस करके क्रीम कलर का हैंडबैग कैरी किया है. हाथ में गोल्डन चैन वाली वॉच पहनी है और बालों को खुला रखा है.
Credit: Instagram
इस फोटो में स्वाति ने प्रिंटेड कुर्ती को ब्लैक जींस के साथ पहना है जिससे उन्हें सेमी एथनिक लुक मिला है. साथ में ब्लू जींस कैरी किया है.
Credit: Instagram
स्वाति ने इस फोटो में व्हाइट रंग की बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी है. साड़ीं के साथ उन्होंने स्क्वॉयर नेक वाला मैचिंग का स्ट्रैपी ब्लाउज कैरी किया है. मिनिमल मेकअप के साथ ओवरऑल लुक को हाइलाइट किया है.
Credit: Instagram
ब्लू जींस के साथ शॉर्ट स्लीव्स वाली ग्रीन पोलो टी-शर्ट से स्वाति को कैजुअल लुक मिला है.
Credit: Instagram
लाल रंग वाला फ्रॉक सूट भी स्वाति पर काफी जंच रहा है. बालों को खुला रखा है, बिंदी लगाई है और मिनिमल मेकअप रखा है.
Credit: Instagram
नी-लेंथ समर प्रिंट ड्रेस स्वाति पर काफी अच्छी लग रही है. बैलून स्लीव्स वाली ड्रेस से उनके आउटफिट की खूबसूरती बढ़ गई है.
Credit: Instagram
स्वाति ने इस फोटो में वन-ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉ के साथ ब्लू जींस को काफी अच्छे से पेयर किया है.
Credit: Instagram