रणबीर की गोद में नन्ही RAHA..दादी को किया किस, एयरपोर्ट पर दिखा कपूर फैमिली का स्टाइलिश लुक

25 Sep 2024

By: Aajtak.in

आलिया भट्ट  और उनका पूरा परिवार पेरिस फैशन वीक में धमाल मचाने के बाद भारत लौट आया है.  

Credit: Instagram 

हाल ही में आलिया, रणबीर, राहा और नीतू कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

Credit: Instagram/yogenshah_s

जहां आलिया, रणबीर और नीतू कपूर का कैजुअल लुक नजर आया, वहीं नन्ही RAHA के स्टाइलिश अवतार और क्यूटनेस ने लाइमलाइट लूट ली.

Credit: Instagram

राहा, डैडी रणबीर की गोदी में स्पॉट हुईं. कैमरों की चमचमाती फ्लैश में राहा अपनी आंखें मलती और रणबीर के कंधे पर सिर रखे नजर आईं.

Credit: Instagram

राहा को देखकर साफ पता लग रहा है कि उसे नींद आ रही है और वह नींद में है. इसके बाद भी उसकी क्यूटनेस सबका दिल जीत रही है.

Credit: Instagram

रणबीर-आलिया की शहजादी को ब्लू कलर की फूल स्लीव्स टी-शर्ट, लोवर और वाइट स्नीकर्स में देखा गया. उसकी क्यूट हरकतें सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. 

Credit: Instagram

वहीं आलिया की बात करें तो उन्हें बेज कलर का सैंडो, लोवर और जैकेट पहने देखा गया. उन्होंने अपने इस लुक को सनग्लासेज लगाकर और वाइट शूज पहनकर कंप्लीट किया.

Credit: Instagram

राहा की तरह ही उनके डैड रणबीर भी ग्रे  लोवर, स्वेटशर्ट में हैंडसम लगे. उन्होंने इसे वाइट टी-शर्ट के साथ स्टाइल किया था.

Credit: Instagram

नीतू कपूर ब्लैक एंड वाइट स्ट्राइप्स टी-शर्ट, ब्लैक कोट और ब्लू जींस में बहुत स्मार्ट लग रही हैं.

Credit: Instagram