भाई जेह की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं रणबीर की लाडली, इतनी महंगी है राहा की वाइट लेस ड्रेस

17 Feb 2025

By: Aajtak.in

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की राजकुमारी राहा कपूर की हर अदा पर फैंस अभी से फिदा हैं. 

Credit: Yogen Shah

महज 2 साल की राहा अपनी क्यूटनेस और स्टाइल से लोगों का दिल हर बार जीत लेती हैं. 

Credit: Yogen Shah

हाल ही में राहा को अपने दादू रणधीर कपूर और भाई जेह अली खान की बर्थडे पार्टी एंजॉय करते देखा गया. इस पार्टी से सामने आई लेटेस्ट फोटोज और वीडियो में राहा बेहद क्यूट लग रही हैं. 

Credit: Instagram

दादू की पार्टी में राहा इंटरनेशनल ब्रांड Dolce Gabbana की वाइट एम्पायर लाइन लेस क्राइस्टइनिंग ड्रेस पहने देखा गया.

Credit: Instagram

शॉर्ट स्लीव्स वाली राहा की इस वाइट फ्रॉक को नेट फैब्रिक से बनाया गया था, जिसपर छोटे-छोटे फूल पत्तियों की कढ़ाई हुई थी. 

Credit: Instagram

फ्रॉक की स्लीव्स और नीचे की ओर वाइट कलर की लेस लगी थी, जो इसे खूबसूरत टच दे रही थी.

Credit: Instagram

राहा फ्रॉक के साथ इसी ब्रांड के स्नीकर्स पहने दिखी. सिल्वर फॉएल्ड स्नीकर्स राहा के लुक को खूबसूरत बना रहे थे. 

Credit: Instagram

इस फ्रॉक की कीमत 1,60,104 रुपये बताई जा रही है, वहीं स्नीकर्स की बात करें तो वह 34,277 रुपये के हैं.

Credit: Website

बर्थडे पार्टी का वीडियो और वायरल हो रहा है, जिसमें राहा मैजिक शो एंजॉय करती दिख रही है.

Credit: Instagram

वीडियो में राहा जहां बॉटल पकड़े खड़ी दिख रही है, वहीं जादूगर उसके साथ ट्रिक करता दिख रहा है.

Credit: Instagram

जादूगर ट्रिक करके राहा के सिर पर वाइट चूहा निकालता है, जिसे देख राहा डर जाती है.

Credit: Instagram