बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी का नाम राहा (Raha) है.
Credit: Instagram
रणबीर और आलिया ने 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर पहली बार अपनी बेटी की झलक दिखाई.
Credit: Instagram
रणबीर और आलिया ने जब अपने बेटी का चेहरा दिखाया तो उसे देखकर सभी काफी खुश हुए.
Credit: Instagram
मासूम चेहरा, नीली आंखें, क्रिसमस थीम वाली ड्रेस में राहा काफी क्यूट लग रही थी.
Credit: Instagram
जब राहा को फैंस के सामने लाया तो कैमरे में उसकी फोटोज कैद हुईं. फोटोज में दिखा कि राहा ने काफी सुंदर सी हेयर क्लिप्स लगाई हुई हैं.
Credit: Instagram
जब हमने रिसर्च की तो पता चला कि राहा कि जो सुंदर सी हेयर क्लिप्स हैं, वह अमेरिका के फेमस चिल्ड्रन ब्रांड Carters की हैं.
Credit: Instagram
ऑफिशिअल बेवसाइट पर यह हेयरक्लिप Baby 4-Pack Floral Hair Clips नाम से हैं. इसके एक पैक में 4 क्लिप होते हैं जिसे किसी भी ड्रेस के साथ मैच किया जा सकता है.
Credit: Instagram
हेयरक्लिप्स को हाथों से बनाया गया है और 0 से 24 महीने के बच्चों के लिए यह काफी अच्छा है.
Credit: Instagram
एक फैंस ने दावा किया है कि यह क्लिप उसने रणबीर-आलिया को उनकी बेटी राहा के लिए गिफ्ट किए थे.
Credit: Instagram
फैंस ने ट्वीट में क्लिप की एक फोटो भी शेयर की है.ऑफिशिअल वेबसाइट पर इसकी कीमत $6.39 यानी करीब 531 रुपये है.
Credit: Instagram