फिर दूल्हा बने रणबीर कपूर! खूब किया डांस, वाइट शेरवानी..पगड़ी में हैंडसम लगे RAHA के पापा

14 Oct 2024

By: Aajtak.in

सबके पसंदीदा अभिनेताओं में से एक रणबीर कपूर किसी ना किसी कारण से चर्चा में बने रहते हैं.

Credit: Instagram

उनका ट्रैडिशनल से लेकर मॉर्डन अवतार तक फैंस के बीच छाया रहता है. 

Credit: Instagram

यूं तो रणबीर जींस-टी-शर्ट से लेकर कुर्ता पायजामा तक में नजर आते हैं, लेकिन हाल ही में वह शेरवानी और पगड़ी पहनकर दूल्हा बने नजर आए.

Credit: Yogen Shah

जी हां, रणबीर ने पूरी बारात के साथ एंट्री ली, जिसकी तमाम वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Credit: Instagram

दरअसल, रणबीर मशहूर डिजाइन तरुण   ताहिलियानी के लिए एक बार फिर दूल्हा बनकर रैंप पर उतरे. 

Credit: Instagram

डिजाइनर ने रणबीर को दूल्हे का रूप देने के लिए सफेद रंग की शेरवानी पहनाई, जिसमें रेशम का कुर्ता था. इसे रणबीर ने कढ़ाई वाली शेरवानी जैकेट के नीचे पहना था.

Credit: Instagram

रणबीर की जैकेट पर मोतियों और सफेद ब्रोकेड की कढ़ाई हुई थी. उन्होंने इस शेरवानी को रेशम की चूड़ीदार पैंट के साथ स्टाइल किया.

Credit: Instagram

रणबीर ने शेरवानी को ब्लश पिंक कलर के रेशमी दुपट्टे के साथ पेयर किया, जिस पर मोतियों और सफेद धागे की कढ़ाई  का काम था.

Credit: Instagram

रणबीर ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मैचिंग सफेद  पगड़ी, मल्टी-स्ट्रैंड लॉन्ग मोतियों का हार और कढ़ाई वाली मोजरी पहनी थी.

Credit: Instagram