भाई की मेहंदी में रणबीर ने सास के साथ मारी एंट्री, सास-दामाद का स्टाइल देख नीतू भी होंगी शॉक 

21 Feb 2025

By: Aajtak.in

आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने 19 फरवरी को अपनी मेहंदी सेरेमनी रखी, जिसमें बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.

Credit: Instagram/@YogenShah

इस खास मौके पर पूरा कपूर परिवार मौजूद रहा. करीना कपूर खान से लेकर नीतू कपूर तक सज धजकर आदर की मेहंदी सेरेमनी में पहुंचे. 

Credit: Instagram/@YogenShah

जहां करीना ने करिश्मा के साथ एंट्री मारी, तो वहीं नीतू कपूर अपनी बेटी रिद्धिमा संग मेहंदी में पहुंचीं. अगर बात रणबीर कपूर की करें तो उन्होंने अपनी सास सोनी राजदान और पत्नी आलिया भट्ट के साथ एंट्री ली. 

Credit: Instagram/@YogenShah

वायरल तस्वीरों में तीनों को ट्रैडिशनल लुक में देखा गया, जिनमें वे बेहद खूबसूरत लग रहे थे. 

Credit: Instagram/@YogenShah

रणबीर को वाइट कुर्ते-पायजामे में स्टाइलिश अवतार में देखा गया. एक्टर ने अपने कुर्ते-पायजामे को वाइट कलर की नेहरू जैकेट के साथ पेयर किया. 

Credit: Instagram/@YogenShah

एक्टर की जैकेट पर सेल्फ डिजाइन था, जो उनके कुर्ते-पायजामे को रॉयल टच दे रहा था. इसके साथ रणबीर ने मैचिंग मोजरी पहनी हुई थी. 

Credit: Instagram/@YogenShah

आलिया की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने देवर की मेहंदी के लिए डिजाइनर अनुष्का खन्ना के कलेक्शन से पीले रंग का गरारा सेट चुना.

Credit: Instagram/@YogenShah

उनके कुर्ता सेट में डीपनेक और स्लीवलेस मिर्र वर्क कुर्ता था, जिसे उन्होंने पीले रंग के गरारे के साथ पेयर किया था.

Credit: Instagram/@YogenShah

रणबीर और आलिया की तरह ही सोनी राजदान भी ट्रैडीशनल आउफिट में पहुंचीं. 

Credit: Instagram/@YogenShah

उन्होंने लाइट ब्लू और ग्रेइश टोन का कुर्ता और प्लाजो सेट पहन हुआ था, जिसे पिंक लाइंस और डॉट्स से सजाया गया था. 

Credit: Instagram/@YogenShah