11 Oct 2024
By: Aajtak.in
कपूर खानदान की बहू और अभिनेत्री आलिया भट्ट यूं तो सभी अवतारों में छा जाती हैं, लेकिन उनका देसी अंदाज लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा कर लेता है.
Credit: Yogen Shah
अपनी फिल्म 'जिगरा' को प्रमोट करने के दौरान एक से बढ़कर एक वेस्टर्न लुक्स में दिखीं आलिया हाल ही में पारंपरिक अवतार में नजर आईं.
Credit: Instagram/@aliaabhatt
आलिया हाल ही में नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचीं. इस दौरान आलिया मैरून साड़ी मे बला की खूबसूरत लगीं.
Credit: Yogen Shah
माता रानी के दर्शन करने के लिए एक्ट्रेस ने मैरून रंग की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी, जिस पर गोल्डन बॉर्डर और कढ़ाई की गई थी.
Credit: Yogen Shah
आलिया की साड़ी का कटिंग वाला बॉर्डर इसे और खूबसूरत लुक दे रहा था. आलिया ने इसे स्लीवलेस और स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ पेयर किया. ब्लाउज को बोल्ड टच देने का काम उसका स्वीटहार्ट नेक कर रहा था.
Credit: Yogen Shah
एक्ट्रेस ने अपने साड़ी लुक को कानों में झुमके, माथे पर बिंदी और हाथों में रिंग्स पहनकर कंप्लीट किया. उन्होंने अपने बालों का मेसी बन बनाया हुआ था.
Credit: Yogen Shah
आलिया दुर्गा पूजा पंडाल में अपनी बहन शाहीन भट्ट के साथ पहुंची थीं. शाहीन भी अपनी बहन आलिया की तरह पारंपरिक कपड़ों में नजर आईं.
Credit: Yogen Shah
शाहीन पीले रंग के सूट में स्पॉट हुई, जिस पर गोल्डन वर्क था. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था.
Credit: Yogen Shah
शाहीन ने कानों मे झुमके, पिंक लिपस्टिक और मैचिंग दुपट्टा लेकर पूरा किया.
Credit: Yogen Shah