29 Aug 2024
By: Aajtak.in
कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में शुमार हैं, जिन पर हर तरह का कपड़ा खिलकर आता है.
Credit: Instagram/@aliaabhatt
फिर चाहे सिंपल को-ऑर्ड सेट हो या फिर सूट, आलिया की खूबसूरती देखते ही बनती है.
Credit: Instagram/@aliaabhatt
बीते काफी दिनों से आलिया की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह सिंपल से पिंक सूट में नजर आ रही हैं.
Credit: Instagram/@aliaabhatt
आलिया को लखनवी कढ़ाई वाला साटन सिल्क फैबरिक का सूट पहने डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया. तस्वीरों में उनका सादगी भरा अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
उन्होंने लखनवी कढ़ाई से सजे कुर्ते को मैचिंग पैंट और दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
उनका सूट देखने में बेशक सिंपल हो, लेकिन इसकी कीमत इतनी है कि आप अपने लिए 10-11 सिंपल ड्रेस तो खरीद ही लेंगी.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
आलिया ने देवनागरी ब्रांड का कुर्ता सेट पहना था, जिसकी कीमत 28,500 रुपये बताई जा रही है.
Credit: Website
एक्ट्रेस ने इस सूट के साथ गूची के सनग्लासेज और पेंसिल हील्स पहनी हुई थी.
Credit: Instagram/@yogenshah_s
मिनिमल जूलरी और नो-मेकअप लुक में भी आलिया की खूबसूरती देखते ही बन रही थी.
Credit: Instagram/@yogenshah_s