26 Sep 2024
By: Aajtak.in
पेरिस फैशन वीक में आलिया कपूर को सपोर्ट करने के बाद रणबीर कपूर एंड फैमिली भारत लौट आई है.
Credit: yogenshah_s
आलिया, रणबीर, नीतू कपूर और नन्ही राहा ने कल मुंबई एयरपोर्ट पर स्टाइलिश एंट्री मारी. कपूर परिवार की एंट्री इतनी धांसू थी कि सभी देखते रह गए.
Credit: yogenshah_s
जहां आलिया से लेकर राहा तक के स्टाइल..फैशन और अदाओं के चर्चे हो रहे हैं, वहीं रणबीर कपूर की जैकेट भी लाइमलाइट लूट रही है.
Credit: yogenshah_s
एयरपोर्ट पर बेटी राहा को गोद में लिए स्पॉट हुए रणबीर का स्टाइलिश और कूल अवतार नजर आया.
Credit: yogenshah_s
रणबीर को ग्रे कलर का को-ऑर्ड सेट पहने स्पॉट किया गया, जिसमें लोअर और जैकेट थी. उन्होंने इसके अंदर वाइट टी-शर्ट पहनी थी.
Credit: yogenshah_s
एक्टर के इस कूल लुक में जो सबसे खास था वह उनकी जैकेट थी, जिसके पीछे 'R&K' लिखा था. 'R&K', रणबीर की जिंदगी में बहुत अहम है.
Credit: yogenshah_s
दरअसल, 'R&K' से न केवल रणबीर कपूर का नाम है, बल्कि उनकी बेटी राहा कपूर, पिता ऋषि कपूर और दादा राज कपूर का नाम भी है.
Credit: yogenshah_s
रणबीर कपूर ने अपने लुक को वाइट स्नीकर्स और कैप के साथ कंप्लीट किया. जहां रणबीर स्टाइलिश लगे, वहीं उनकी राजकुमारी राहा ब्लू को-ऑर्ड सेट में क्यूट लगी.
Credit: yogenshah_s
पापा रणबीर की गोद में राहा नींद में नजर आई. कई पल ऐसे आए जब वह कैमरे की फ्लैश लाइट से परेशान दिखी.
Credit: yogenshah_s
आलिया की बात करें तो उन्हें वाइट स्नीकर्स, सनग्लासेज और बेज कलर का को-ऑर्ड सेट पहने देखा गया.
Credit: yogenshah_s