23 Sep 2024
By: Aajtak.in
'पुष्पा' और 'एनिमल' जैसी फिल्मों से फैंस के बीच पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं.
Credit: Instagram/@rashmika_mandanna
रश्मिका ट्रैडिशनल से लेकर वेस्टर्न आउटफिट्स तक में धमाल मचाती हैं. उनके लुक्स की चर्चा भारत और विदेश दोनों में होती है.
Credit: Instagram/@rashmika_mandanna
अमूमन तो रश्मिका के आउटफिट्स से लेकर उनके मेकअप तक को पसंद किया जाता है, लेकिन उनके एक लुक का मजाक उड़ाया जा रहा है.
Credit: Instagram/@rashmika_mandanna
हैरानी की बात यह है कि रश्मिका ने खुद भी अपना मजाक उड़ाते हुए अपने EYE MAKEUP को 'DISASTER' बताया.
Credit: Instagram/@rashmika_mandanna
हाल ही में रश्मिका मिलान फैशन वीक पहुंची थीं, जहां उनका ऑल ब्लैक अवतार नजर आया.
Credit: Instagram/@rashmika_mandanna
रश्मिका ने मिलान फैशन वीक के लिए एक ब्लैक मिनी एम्बेलिश्ड स्कर्ट और एक वूल टॉप चुना, जिसे उन्होंने ब्लैक वूल जैकेट के साथ पेयर किया.
Credit: Instagram/@rashmika_mandanna
एक्ट्रेस ने अपने ऑल-ब्लैक लुक को शीर ब्लैक स्टॉकिंग्स, दोनों हाथों में अंगूठियां, सिल्वर इयररिंग्स और ब्लैक वेलवेट ब्लॉक-हील पंप्स के साथ स्टाइल किया था.
Credit: Instagram/@rashmika_mandanna
उन्होंने अपने लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए स्मोकी आई मेकअप किया हुआ था.
Credit: Instagram/@rashmika_mandanna
जहां रश्मिका कॉन्फिडेंस के साथ अपने स्मोकी आई मेकअप और लुक को फ्लॉन्ट कर रही थीं, वहीं लोगों को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.
Credit: Instagram/@rashmika_mandanna
पॉपुलर फैशन डाइट सब्या ने रश्मिका के स्मोकी आई मेकअप का मजाक उड़ाया और एक्ट्रेस को उनकी मेकअप चॉइस के लिए ट्रोल भी किया.
Credit: Instagram/@rashmika_mandanna
रश्मिका ने डाइट सब्या द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर कमेंट करते हुए खुद भी अपने आई मेकअप को DISASTER बताया.
Credit: Instagram/@rashmika_mandanna