04 Dec 2024
By: Aajtak.in
पुष्पा एक ऐसी फिल्म थी, जिसके डायलॉग से लेकर कैरेक्टर्स तक आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं.
यह फिल्म इन दिनों अपने सीक्वल के चलते सुर्खियों में है. जैसे जैसे पुष्पा 2 की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, वैसे वैसे फिल्म के लिए लोगों का उतावलापन बढ़ता जा रहा है.
इन दिनों अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. दोनों का फैशनेबल अंदाज फैंस को खूब भा रहा है.
Credit: Instagram/@rashmika_mandanna
यूं तो रश्मिका हर आउटफिट में लोगों के दिलों को घायल करती हैं, लेकिन हाल में जब वह पर्पल साड़ी में दिखाई दीं तो सबकी नजरें ठहर गई.
Credit: Instagram/@rashmika_mandanna
रश्मिका द्वारा शेयर की गई लेटेस्ट फोटोज में एक्ट्रेस पर्पल साड़ी पहन शोख अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं.
Credit: Instagram/@rashmika_mandanna
रश्मिका की ये साड़ी यूं तो पूरी प्लेन है, लेकिन इसके बॉर्डर पर सीक्वेंस का काम इसे स्टाइलिश टच दे रहा है.
Credit: Instagram/@rashmika_mandanna
इस साड़ी की एक खास बात ये है कि इसके जरिए एक्ट्रेस अपनी फिल्म को प्रमोट भी कर रही हैं.
Credit: Instagram/@rashmika_mandanna
दरअसल, रश्मिका की साड़ी के पल्लू पर सिल्वर सीक्वेंस से 'पुष्पा' और 'श्रीवल्ली' लिखा है.
Credit: Instagram/@rashmika_mandanna
एक्ट्रेस ने साड़ी को स्लीवलेस सीक्वेंस पर्पल ब्लाउज के साथ पेयर किया. उनका ये रूप बेहद मनमोहक और खूबसूरत है.
Credit: Instagram/@rashmika_mandanna
रश्मिका ने अपने लुक को सटल मेकअप और मिनिमल जूलरी के साथ कंप्लीट किया. उन्होंने कानों में इयरिंग्स और हाथ में ब्रेसलेट और रिंग पहनी.
Credit: Instagram/@rashmika_mandanna