छोटे से टॉप में काफी ग्लैमरस दिखीं रश्मिका  मंदाना, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

साउथ सिनेमा के साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी रश्मिका  की काफी फैन फॉलोइंग है.

खूबसूरत दिखने के साथ ही रश्मिका काफी स्टाइलिश भी हैं. 

रश्मिका का ड्रेसिंग सेंस काफी सिंपल और कंफर्टेबल होता है. 

सोशल मीडिया पर रश्मिका ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं.

फोटोज में रश्मिका ने लूई वीटॉन ब्रांड का काफी महंगा सिल्क-कॉटन मिक्स क्रॉप कार्डिगन पहना हुआ है.

व्हाइट कलर के इस फुल स्लीव्स टॉप में ब्लैक कलर के स्ट्राइप्स और स्टार बने हुए हैं. 

रश्मिका के इस छोटे से टॉप की कीमत 2,01,187 रुपए है. 

इस खूबसूरत से कार्डिगन के साथ रश्मिका ने लाइट ब्लू रीप्ड स्ट्रेट जीन्स और व्हाइट कलर के स्नीकर्स पहने हैं. 

लुक को कंपलीट करने के लिए रश्मिका ने ब्लैक कलर के सनग्लासेस भी पहने हैं.