25 December 2022

48 साल की रवीना टंडन का ग्लैमरस लुक, फैंस बोले-बेटी जैसी लग रही हो

(Credit: Instagram/raveenatandon)

रवीना टंडन उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो अभी भी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के कारण जानी जाती हैं.

(Credit: Instagram/raveenatandon)

रवीना टंडन की उम्र 48 साल है.

(Credit: Instagram/raveenatandon)

रवीना टंडन अभी भी बेहद फिट, ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं.

(Credit: Instagram/raveenatandon)

रवीना टंडन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं जिनमें वो काफी ग्लैमरस लग रही हैं.

(Credit: Instagram/raveenatandon)

रवीना ने इस ड्रेस में पर्पल कलर के चमकदार कपड़े से बना वन पीस ड्रेस ड्रेस पहना हुआ है.

(Credit: Instagram/raveenatandon)

वाइड और डीप नेक वाली इस ड्रेस में रवीना ने अपने टैटू पर भी फोकस किया है. 

(Credit: Instagram/raveenatandon)

ड्रेस में कमर के नीचे से सिल्हूट बने हुए  हैं जिससे ड्रेस का लुक और बढ़ गया है.

(Credit: Instagram/raveenatandon)

एसेसरीज की बात करें तो रवीना ने सिर्फ रिंग, बड़े ईयररिंग्स और नोजरिंग पहनी हुई है.

(Credit: Instagram/raveenatandon)

रवीना टंडन ने लाइट मेकअप किया हुआ है और लाइट शेड की लिपस्टिक लगाई हुई है.

(Credit: Instagram/raveenatandon)