22 Oct 2024
By: Aajtak.in
बॉलीवुड की 'मस्त-मस्त गर्ल' रवीना टंडन फैशन और स्टाइल के मामले में आज कल की एक्ट्रेस को मात देती हैं.
Credit: instagram/@officialraveenatandon
हालांकि, हाल ही में रवीना को 90 साल की महिला ने अपने स्टाइलिश अंदाज से शिकस्त दी. यह महिला कोई और नहीं बल्कि नीता अंबानी की सास कोकिलाबेन अंबानी हैं.
Credit: instagram/@officialraveenatandon
रवीना और कोकिलाबेन अंबानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों को साथ में बातचीत करते हुए और पोज देते देखा जा रहा है.
Credit: instagram
वीडियो में रवीना को लाल रंग के सूट में देखा जा सकता है. एक्ट्रेस के कुर्ते की नेकलाइन पर चौड़ा गोल्डन बॉर्डर है और वाइट बूंदों का काम है.
Credit: instagram
रवीना ने इसे ग्रीन कलर के पैंट और मल्टी कलर दुपट्टे के साथ पेयर किया. उन्होंने मांग में सिंदूर लगाया हुआ था और कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने थे.
Credit: instagram
'मस्त-मस्त गर्ल' का यह लुक हमेशा की तरह खूबसूरत लग रहा था. हालांकि, उनके साथ बैठी 90 साल की कोकिलाबेन अंबानी के साड़ी लुक के आगे यह फीका लगा.
Credit: instagram
कोकिलाबेन अंबानी ने पिंक कलर की बांधनी साड़ी पहनी हुई थी. पूरी साड़ी पर वाइट कलर की डॉट्स का पैटर्न है और वाइट बॉर्डर भी लगा हुआ है.
Credit: instagram
नीता अंबानी की सास ने साड़ी के साथ गले में डबल लेयर्ड मोतियों वाला हार पहना था, जिसमें बीच में हीरे-पन्ने का पैंडेंट था.
Credit: instagram
इसके साथ ही उन्होंने हाथों में कड़े पहने हुए थे. माथे पर बड़ी लाल बिंदी लगाए और हाथों में वाइट हैंडबैग लिए कोकिलाबेन अंबानी बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हैं.
Credit: instagram