लेदर जैकेट्स 19th सेंचुरी की फिल्मों से ट्रेंड में आई थीं और आज तक ट्रेंडी ही बनी हुई हैं.
Credit: Credit name
अब चाहे तेरे नाम के राधे भैया (सलमान खान) हों या जोश मूवी का मैक्स (शाहरुख). हर कोई लेदर जैकेट में काफी हैंडसम लगा.
Credit: Pixabay
आद के समय में भी लेदर जैकेट्स काफी चलन में हैं और हर कोई उन्हें लेना चाहता है.
Credit: Pixabay
अगर आप लेदर जैकेट खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पहले यह स्टोरी जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें हम आपको बताएंगे कि असली और नकली लेदर की पहचान कैसे करें?
Credit: Pixabay
असली लेदर जैकेट पानी सोख लेती है जब कि नकली लेदर जैकेट नहीं सोखती.
Credit: Pixabay
फायर टेस्ट से असली लेदर की पहचान कर सकते हैं. सिंथेटिक चमड़ा पेट्रोलियम से बना होता है. अगर इसके पास माचिस ले जाई जाती है तो नकली जैकेट आग पकड़ सकती है.
Credit: Pixabay
लेदर की पहचान करने का यह सबसे अच्छा तरीका है. अगर लेदर असली है तो आप लेदर को अंगूठे से दबाएं. अगर अंगूठा हटाने के बाद उसकी बनावट झुर्रीदार और खिंची लग रही है तो वह असली है लेकिन वह वैसी की वैसी ही दिख रही है तो वह नकली है.
Credit: Pixabay
असली चमड़े में प्लास्टिक जैसी या कैमिकल की गंध नहीं होती है जो नकली चमड़े से आती ही है. इसलिए लेदर जैकेट को लेने से पहले उसे सूंघकर भी देख सकते हैं.
Credit: Pixabay
अगर चमड़े की जैकेट को खींचा जाता है तो उसमें बालों के छिद्र दिखते हैं. लेकिन अगर नकली चमड़े को खींचा जाता है तो उसमें वो छेद नहीं दिखते.
Credit: Pixabay
श्वेता के इस लुक को Sohail Mughal ने स्टाइल किया है और Victor Robinson ने डिजाइन किया है. स्टाइल किया है और Victor Robinson ने डिजाइन किया है.
Credit: Pixabay