नीता अंबानी और उनके परिवार की सभी महिलाएं जैसे ईशा अंबानी और श्लोका अंबानी अपने बेहतरीन फैशन टेस्ट के लिए जानी जाती हैं.
Credit: Viral bhayani Instagram
लेकिन परिवार में शामिल हुई नई बहू राधिका मर्चेंट और उनकी मां और बहन भी स्टाइल के मामले में अंबानी फैमिली को कड़ी टक्कर देती हैं.
Credit: ambani family Instagram
राधिका मर्चेंट की मां शैला मर्चेंट और बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट जहां भी जाती हैं, अपने लुक से लोगों की दिल जीत लेती हैं.
Credit: ambani family Instagram
राधिका मर्चेंट के पिता वीरेन मर्चेंट, मां शैला मर्चेंट और बहन अंजलि मर्चेंट मुंबई में एक इवेंट में शामिल हुए जहां उन्होंने अपने लुक से लोगों का दिल जीत लिया.
Credit: Viral bhayani Instagram
मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में श्रीकृष्ण पर दुनिया का पहला म्यूजिक इवेंट 'राजाधिराज: लव लाइफ लीला' का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए राधिका की फैमिली वहां पहुंचीं.
Credit: Viral bhayani Instagram
इस मौके पर शैला मर्चेंट ने गुजराती स्टाइल की साड़ी पहनी थी तो वहीं उनकी बेटी अंजिल बेहद सिंपल लुक में नजर आईं.
Credit: Viral bhayani Instagram
उन्होंने रेड कलर की मल्टीकलर सिल्क साड़ी के साथ हाईनेक फुल स्लीव का शिमरी गोल्डन ब्लाउज पहना था.
Credit: Viral bhayani Instagram
इस ब्लाउज के साथ मैचिंग पतली सी गोल्डन चेन वाला नेकलेस पहना जिसमें पन्ना जड़े हुए थे. उन्होंने माथे पर बिंदी लगाई थी और बालों को खोला हुआ था. इस लुक में शैला बेहद स्टाइलिश लग रही थीं.
Credit: Viral bhayani Instagram
वहीं, उनकी बेटी अंजलि इस मौके पर नीले रंग की फिटिंग की लॉग स्कर्ट और व्हाइट टॉप पहना था जबिक वीरेन मर्चेंट व्हाइट शर्ट के साथ ग्रे कलर की पैंट पहने थे.
Credit: Viral bhayani Instagram