पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तीसरी पत्नी का नाम रेहम खान (Reham Khan) था.
रेहम ने 2014 में इमरान खान से निकाह किया था लेकिन एक साल बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया था.
इमरान से पहले 1993 में रेहम की पहली शादी एजाज रहमान से हुई थी और 12 साल बाद 2005 में दोनों का तलाक हो गया था.
इमरान से अलग होने के बाग रेहम ने तीसरी शादी 2022 में मिर्जा बिलाल से की है.
रेहम से 13 साल छोटे बिलाल पेशे से मॉडल हैं और काफी हैंडसम भी हैं.
रेहम और बिलाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते हैं.
रेहम और बिलाल ने एक-दूसरे के साथ काफी स्टाइलिश फोटोज शेयर की हैं जिसमें दोनों काफी प्यारे लग रहे हैं.
बिलाल ने इस फोटो में ब्लैक डेनिम जींस के साथ लेदर जैकेट और टी-शर्ट कैरी की है. रेहम ने ग्रे ट्राउजर के साथ ब्लैक लॉन्ग कॉलर वाली जैकेट कैरी की है.
इस फोटो में बिलाल अपने हाथ के मसल्स दिखा रहे हैं. बिलाल ने ग्रे टी-शर्ट पहनी है तो वहीं रेहम ने ब्लैक फुल स्लीव्स टीशर्ट पहनी है.
रेहम ने इस फोटो में ब्लू पफर जैकेट और बिलाल ने ग्रे ब्लैजर पहना हुआ है.
रेहम और बिलाल इस फोटो में किसी स्नो फॉल वाली जगह पर हैं. दोनों ने ब्लैक लॉन्ग कोट के साथ ब्लैक दस्ताने पहने हुए हैं.
रेहम और बिलाल इस फोटो में भी काफी प्यारे लग रहे हैं. लोगों ने फोटो पर कॉमेंट किया और बोला कि दोनों में काफी प्यार है.