प्रियंका चोपड़ा की शादी का नेकलेस पहन 'देसी गर्ल' के भाई की शादी में पहुंचीं रेखा

11 Feb 2025

By: Aajtak.in

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के  भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने साउथ एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय से शादी रचा ली है.

Credit: Instagram/@priyankachopra

प्रियंका ने अपने भाई की शादी में एक से बढ़कर एक लुक फ्लॉन्ट किया, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है.

Credit: Instagram/@priyankachopra

एक्ट्रेस के लुक की चर्चाओं के बीच जिस एक चीज ने सबका ध्यान खींचा वह अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रेखा का लुक था.

Credit: Instagram/@priyankachopra

रेखा ने सिद्धार्थ की शादी के लिए सिल्वर-गोल्ड कलर की सिल्क साड़ी पहनी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Credit: Instagram 

रेखा ने जाने-माने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के जूलरी कलेक्शन से एक शानदार हीरे का हार पहन अपने लुक में चार-चांद लगाए.

Credit: Instagram 

कमाल की बात यह है कि रेखा ने जो नेकलेस पहना था वह हूबहू प्रियंका ने साल 2018 में निक जोनस संग अपनी शादी में पहना था. 

Credit: Instagram/@priyankachopra

वाइट गोल्ड से बने और हीरों से सजी प्रियंका की शादी की जूलरी को तैयार करने में 3,720 घंटे लगे थे, जो मुगल जूलरी से इंस्पायर्ड था.

Credit: Instagram/@priyankachopra

रेखा ने अपने लुक को हाथों में गोल्ड के कड़े, कानों में बड़ी-बड़ी झुमकी और माथे पर टीका लगाकर कंप्लीट किया. 

Credit: Instagram 

70 साल की उम्र में भी रेखा अपने लुक और खूबसूरती से सभी का दिल जीतने में कामयाब रहीं.

Credit: Instagram