रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिनका फैशन सेंस काफी कमाल है.
रिया चक्रवर्ती ट्रेडिशनल के साथ मॉर्डर्न ड्रेस भी पहनती हैं और उनमें भी काफी खूबसूरत लगती हैं.
रिया ने हाल ही में कुछ फोटोज शेयर की हैं जो कि फैंस द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं.
रिया ने फैशन डिजाइनर हाउस जेन के डिजाइनर कलेक्शन से ब्लैक ड्रेस को चुना है.
रिया ने इन फोटोज में ब्लैक कोर्सेट क्रॉप टॉप पहना हुआ है जिस पर व्हाइट रंग से डिजाइन बनी हुई हैं.
क्रॉप टॉप के ऊपर रिया ने मुड़ी हुई आस्तीन वाली ब्लैक रंग की क्रॉप्ड जैकेट पहनी हुई है.
ब्लैक शॉर्ट स्कर्ट के साथ अपने लुक को लेयर किया है जिसमें बॉर्डर पर सफेद लाइनें हैं.
रिया ने Azotiique के सिल्वर ईयररिंग्स और सिल्वर एंकल स्ट्रैप्स के साथ क्लासिक ब्लैक स्टिलेटोस (हील्स) कैरी किए हैं.
रिया ने अपने लुक को अपनी हेयर स्टाइलिस्ट से पूरा किया है जिसे किम्बर्ली चू द्वारा स्टाइल किया गया है.
फोटो क्लिक कराते समय रिया ने फोटोज के लिए अपने बालों को खुले लहराते हुए छोड़ा हुआ है.