रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिनका फैशन सेंस काफी कमाल है.
रिया चक्रवर्ती मॉर्डर्न के साथ ट्रेडिशनल ड्रेस भी पहनती हैं और उनमें भी काफी खूबसूरत लगती हैं.
दिवाली आ गई है तो आप रिया चक्रवर्ती के ट्रेडिशनल लुक्स और स्टाइल से इंस्पायर होकर अपना ड्रेसअप कर सकती हैं.
इस फोटो में रिया ने प्रिंटेड पीले रंग का लहंगा कैरी किया है. न्यूड मेकअप, खुले बाल, कुंदन वर्क वाले कंगन और ईयररिंग्स ने रिया के लुक को पूरा किया है.
इस फोटो में रिया ने पिस्ता ग्रीन कलर की साड़ी पहनी है. बालों को खुला रखा है और बड़े ईयररिंग्स पेयर किए हैं. बिंदी, डार्क लिपस्टिक और लाइट मेकअप में सुंदर दिख रही हैं.
रिया इस फोटो ब्लैक ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप और एंकल लेंथ लहंगा पहने हुई हैं. इसमें उन्होंने इंडो-वेस्टर्न लुक रखा है और बालों में हेयर बैंड लगाया है.
व्हाइट रंग के लहंगा-दुपट्टा के साथ रिया ने ब्लैक स्ट्रेप्स चोली चोली कैरी की है. कुंदन ईयररिंग्स और कर्ली खुले बालों में रिया काफी ब्यूटीफुल लग रही हैं.
रिया ने इस फोटो में कॉन्ट्रास्ट साड़ी के साथ मरून रंग का डिजाइनर ब्लाउज और कुंदन के बड़े ईयररिंग कैरी किए हैं. इससे उनका लुक ट्रेडिशनल लग रहा है.
हाइनेक ब्लाउज के साथ रिया ने नेट वाली साड़ी कैरी की है. साथ में एक नेकलेस भी कैरी किया है. न्यूड मेकअप और लाइट लिपिस्टिक ने उन्हें सिंपल लुक दिया है.
(Credit: Instagram/Rhea Chakraborty)